यह शेयर दिया शानदार फायदा, जानिए अब कहां है इसका भाव 

मुंबई- राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान बड़ी उछाल देखने को मिली है। लेकिन अपने आल टाइम पर 201 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद यह स्टॉ बिकावली का शिकार हो गया। आज BSE में राधिका ज्वेलटेक के शेयर का भाव 165 रुपये के आस-पास है। यानी अपने आल टाइम हाई से शेयर की ताजा कीमतों में 25% की गिरावट देखने को मिली है। 

राधिका ज्वेलटेक के प्रदर्शन पर बोनांजा वेल्थ मैनेजमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘राधिका ज्वेलटेक का फोकस ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव सेल पर है। कंपनी के लिए के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन बनाने वाले उत्पादकों के साथ राधिका ज्वेलटेक ने मजबूत रिश्ता बनाया है।  

कंपनी को एक्सक्लूसिव डिजाइन बनवाने पर खर्च 250 से 350 रुपये प्रति ग्राम के बीच आता है।’ ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी 10 हजार स्क्वायर फीट का नया शो राजकोट में बना रही है। इससे सेल्स में और इजाफा होने की उम्मीद है। 

अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘ज्वेलरी मार्केट में 8.4% की ग्रोथ दिखाई देती है। हम राधिक ज्वेलरी के स्टाॅक में 25% की ग्रोथ देख रहे हैं। इसका टारगेट प्राइस 203 रुपये है।’ पिछले एक साल कंपनी के शेयर का भाव 23.55 रुपये के लेवल से बढ़कर 165.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी बीते एक साल में इसने 600% की छलांग लगाई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *