कंडोम वाली इस कंपनी के शेयर ने पहले दिन निवेशकों को दिया 32 का लाभ 

मुंबई- देश भर में कंडोम बनाने के लिए फेमस कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने पहले ही दिन निवेशकों की मौज करा दी। आज ही इस कंपनी का आईपीओ लिस्ट हुआ। शाम में कारोबार के खत्म होने पर इसके निवेशकों को 32.40 फीसदी का रिटर्न मिल गया। दवा बनाने वाली इस कंपनी का ग्रामीण बाजार पर जबरदस्त पकड़ है। 

मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ के जरिए अपने शेयर 1,080 रुपये पर आवंटित किया था। इसके मुकाबले यह पहले दिन ही 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कल मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे। बाद के कारोबार में ये 32.40 प्रतिशत चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 

मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 15.32 गुना अभिदान मिला था। शुरू में इसको इंनवेस्टर्स का बेहतर रिस्पांस नहीं मिला था। लेकिन आखिरी दिन यह 15.32 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। हालांकि इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 4916% सब्सक्राइब हुआ था। इसे रिटेल इनवेस्टर्स का कोई खास सपोर्ट नहीं मिला था। तभी तो यह हिस्सा (RII) अंडरसब्सक्राइब हुआ था। यह सिर्फ 0.92 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा गैर संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 380% सब्सक्राइब हुआ था। 

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ बीते 25 अप्रैल को खुला था। इसमें 27 अप्रैल तक आवेदन किया गया था। उल्लेखनीय है कि मैनकाइंड फार्मा देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। 

मैनकाइंड फार्मा कई तरह की जेनेरिक दवाइयों का निर्माण करती है। इसके साथ ही यह पेटेंटेड ड्रग बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसके साथ ही कंपनी कई कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है। मैनकाइंड फार्मा ने कंडोम, प्रेग्नेंसी डिटेक्शन, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव्स, एंटासिड पाउडर, विटामिन, मिनरल सप्लीमेंट्स और एंटी-एक्ने कैटेगरीज में कई अलग-अलग ब्रैंड बनाए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *