इन 10 बैंकों के एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, ले सकते हैं फायदा 

मुंबई- पिछले दो महीनों के अंदर रिजर्व बैंक रेपो रेट को 0.90 फीसदी बढ़ा चुका है। इसके बाद तमाम बैंक भी लोन और एफडी पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले हफ्ते ही एफडी की ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह दो साल से कम की एफडी के लिए है। यहां 2.9 फीसदी से लेकर 5.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। 

इसके अलावा एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एफडी का रेट 0.35 फीसदी बढ़ा दिया है। ब्याज दर 2.75 फीसदी से 5.75 फीसदी के बीच हो गई है। एक्सिस बैंक ने एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज 15 बेसिस प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी बढ़ा दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें 2.5 फीसदी से 5.9 फीसदी तक हैं। 

बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग बढ़ाया है। यहां 3 साल तक की एफडी पर 5.4 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा केनरा बैंक ने भी एफडी रेट बढ़ाए हैं और अब नई दरें 3-5 साल तक की एफडी के लिए 5.7 फीसदी हो गई है। 

पंजाब नेशनल बैंक में अब एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी से 5.5 फीसदी तक के बीच में हो गई है। इंडसइंड बैंक ने भी एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज बढ़ा दिया है। अब बैंक दो साल से 5 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। 

डीसीबी बैंक की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद अब 18 महीने से 120 महीने तक की एफडी पर 6.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।सेविंग्स डिपॉजिट रेट 1 फीसदी बढ़ाया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने तो सेविंग्स डिपॉजिट रेट को 1 फीसदी बढ़ाते हुए 6 फीसदी कर दिया है। 

फेडरल बैंक में एफडी कराने पर अलग-अलग अवधि के लिए आपको 2.75 फीसदी से लेकर 5.95 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। यस बैंक ने तो फ्लोटिंग रेट एफडी लॉन्च कर दी है, जिसके तहत जब-जब रिजर्व बैंक रेपो रेट घटाएगा या बढ़ाएगा तो एफडी रेट भी बढ़ेंगे या घटेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *