पेटीएम अब मोबाइल रिचार्ज पर लेगी सरचार्ज, ग्राहकों पर बड़ा बोझ
मुंबई- डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों पर बोझ बढ़ा दिया है। दरअसल, एप के जरिए अब मोबाइल रिचार्ज करने पर सरचार्ज देना होगा। रिचार्ज की राशि के आधार पर यह सरचार्ज एक से छह रुपये के बीच वसूला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरचार्ज केवल 100 रुपये से अधिक के लेन-देन पर ही लागू होगा।
अब ग्राहक पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) या बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड जैसा कोई भी पेमेंट मोड इस्तेमाल कर मोबाइल रिचार्ज करेंगे, तो उन्हें सरचार्ज देना पड़ेगा। पेटीएम ने मार्च महीने के अंत में ही कुछ ग्राहकों से सरचार्ज लेना शुरू कर दिया था।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार अभी सभी ग्राहकों पर यह लागू नहीं किया गया है, लेकिन अब बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए इसे लागू किया जा चुका है। वैसे पेटीएम के शेयर ने भी निवेशकों को जमकर घाटा दिया है। 2150 रुपये का शेयर इस समय 600 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है। निवेशकों को करीबन 70 फीसदी का घाटा इसके आईपीओ में हुआ है।