जोमैटो का शेयर 5 दिन में 25 फीसदी बढ़ा, 20 दिन में 60 फीसदी उछला 

मुंबई- जोमैटो के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी आई है। जोमैटो के शेयर पिछले 5 दिन में 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 20 दिन में जोमैटो के शेयरों में 60 फीसदी का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर 11 मई 2022 को 50.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे।1 जून 2022 को कंपनी के शेयर 79.80 रुपये पर पहुंच गए।  

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के शेयर 115 रुपये पर पहुंच सकते हैं। चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के लिए 115 रुपये का लक्ष्य दिया है।  

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमारा मानना है कि निकट भविष्य में जोमैटो ज्यादा बिक्री को बनाए रखेगी। कंपनी के लाभप्रदता पर फोकस और डिमांड पर महंगाई के असर से जुड़ी चिंता के कारण हमने 2023 से 2025 के दौरान अपने राजस्व अनुमान को स्थिर रखा है। मजबूत ऑपरेटिंग लेवरेज के कारण कंपनी के फायदे में लगातार सुधार आना चाहिए। 

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो के राजस्व में 75 फीसदी का उछाल आया है। साथ ही, जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। इसके अलावा, मासिक ग्राहक 1.57 करोड़ रहे हैं, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है। मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा 360 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 130 करोड़ रुपये था। पिछले साल जोमैटो के शेयर 169 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *