इस स्टॉक ने एक महीने में 100 रुपए को बनाया 195 रुपए 

मुंबई- DB रियल्टी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा और BSE पर यह स्टॉक 5 फीसदी की उछाल के साथ 96.10 रुपए के भाव पर बंद हुए। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में 95 फीसदी चढ़ चुका है। 

पिछले 6 महीनों में तो इसमें 256 फीसदी से भी ज्यादा की उछाल आई है। एक साल पहले फरवरी 2021 में यह शेयर 18 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था और आज यह 403 फीसदी से भी अधिक बढ़कर 96 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड, रवि सिंह ने बताया, डीबी रियल्टी का शेयर बहुत अधिक अटकलों के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन इसका वॉल्यूम कम है।  

इसका फंडामेंटल्स भी कमजोर हैं, जो कीमतों में आई तेजी को समर्थन नहीं कर रहे हैं। हालांकि अगर टेक्निकल सेटअप पर देखें तो, यह रियल्टी स्टॉक इसी गति और वोलैटिलिटी के साथ 100 रुपए के स्तर को छू सकता है। निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और इस अवसर का इस्तेमाल वह मुनाफावसूली के लिए कर सकते हैं। 

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को कहा कि वह कन्वर्टिबल वारंट के रूप में डीबी रियल्टी में संभावित निवेश का मूल्यांकन कर रही है। गोदरेज प्रॉपर्टी की योजना DB रियल्टी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की है, जो स्लम पुनर्वास और म्हाडा के पुनर्विकास परियोजनाओं को देखेगी। 

DB रियल्टी ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि वह प्रमोटरों और निवेशकों को वारंट जारी करके 563 करोड़ रुपए जुटाने के अपने प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है। DB रियल्टी में शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है। दिसबंर 2021 तक के कंपनी के शेयहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास DB रियल्टी में 2.06% हिस्सेदारी है। 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने बताया कि DB रियल्टी के शेयरों में इस आधार पर तेजी जारी है कि कंपनी फंड जुटाने की योजना पर विचार कर रही है। रियल्टी सेक्टर पर ओवरऑल अभी आटलुक बुलिश है। हालांकि DB रियल्टी की वित्तीय स्थिति और उसके वैल्यूएशन में हाल में आई भारी तेजी, कुछ ऐसे पहलू हैं जो चिंता बढ़ाते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *