इमामी में बड़ा बदलाव, चेयरमैन और को- फाउंडर्स बदले गए
मुंबई- एफएमसीजी सेक्टर की अग्रणी कंपनी इमामी ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। इसने कहा कि आर.एस अग्रवाल चेयरमैन अमीरेट्स होंगे जबकि आर. एस. गोयनका नॉन एक्जिक्युटिव चेयरमैन होंगे।
आर.एस गोयनका के बेटे मोहन गोयनका अब नए वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर बनेंगे जबकि हर्षा अग्रवाल वाइस चेयरमैन और मैनेजिंड डायरेक्टर रहेंगे। यह नियुक्ति एक अप्रैल 2022 से लागू होगी। अभी के प्रबंध निदेशक सुशील गोयनका को पूर्णकालिक डायरेक्टर बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्तवर्ष के 9 महीने में उसे 483 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इसी के साथ इसने 4 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (इंटरिम डिविडेंड) की भी घोषणा की है। दिसंबर तिमाही में इसका मुनाफा 220 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी ने कहा कि 9 महीने के दौरान इसका कुल रेवेन्यू 2,422 करोड़ रुपए रहा जो 13% बढ़ा। इसके बोर्ड ने शेयर्स के वापस खरीदने की भी घोषणा की है। इसका भाव 550 रुपए से अधिक नहीं होगा। कंपनी के डायरेक्टर मोहन गोयनका ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं जो लॉकडाउन के बावजूद अच्छा रहा है। तमाम पहल गांवों के लिए हमने किया है। इसमें मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और अन्य शामिल हैं।
तिमाही आधार पर फायदा में एक साल पहले की तुलना में 5% की बढ़त हुई है। कंपनी ने कहा कि महंगाई की वजह से ग्राहकों की मांग में दिसंबर तिमाही में कमी रही। इसके बावजूद कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू 972 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की तुलना में इसमें 4% की बढ़त रही। घरेलू बिजनेस 3% बढ़ा है। डिस्ट्रीब्यूशन पहल ने लगातार प्रगति की है।
इमामी ने बताया कि 5,800 अतिरिक्त गांवों में प्रोजेक्ट खोज को लागू किया गया है। 40 शहरों में 3,400 से ज्यादा मॉडर्न आउटलेट हैं। अपने हेल्थकेयर प्रोडक्ट के लिए इसने 26 हजार अतिरिक्त आउटलेट को एक्टिवेट किया है। इसके जरिए आयुर्वेद भंडार और केमिस्ट आउटलेट पर फोकस किया जाएगा। इसका इंटरनेशनल बिजनेस 7% सालाना आधार पर बढ़ा है।