यूपी, बिहार में रेलवे भर्ती में छात्रों की पिटाई, 35 हजार पद, 1.25 करोड़ उम्मीदवार
मुंबई-उम्मीदवारों के भारी विरोध को देखते हुए रेलवे ने अपनी एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा को स्थगित करते हुए एक हाई लेवल पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सोमवार को बिहार में हजारों कैंडिडेट्स ने रेलवे की भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। कैंडिडेट्स का ये विरोध प्रदर्शन 26 जनवरी को भी जारी रहा, जिसके बाद रेलवे ने भर्ती परीक्षा को स्थगित करते हुए जांच कमेटी बिठा दी है।
मंगलवार को पुलिस ने प्रयागराज में छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट की। कई छात्रों के दरवाजे तोड़ दिए गए। हालांकि बाद में इसमें शामिल 3 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया। उधर बिहार में भी छात्र रोड पर हैं और वे यूपी सहित हर राज्य से सरकार का विरोध करने की योजना बना रहे हैं।
रेलवे के जिन पदों पर भर्ती के लिए बवाल हो रहा है, उन पदों की संख्या 35 हजार से ज्यादा है और उसके लिए 1.25 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) के लिए जनवरी 2019 में 35277 पदों की घोषणा करते हुए फरवरी 2019 में इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें ग्रैजुएट और अंडर-ग्रैजुएट दोनों पोस्ट शामिल थे।
इस भर्ती परीक्षा में 10628 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 है। वहीं 24649 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रैजुएशन है। सभी पदों को पांच वेतनमान- लेवल 2 से लेवल 6 तक में बांटा गया है। इस आवेदन के जरिए रेलवे जूनियर क्लर्क, ट्रेन असिस्टेंट, गार्ड, टाइम कीपर से लेकर स्टेशन मास्टर तक के पदों पर अपने विभिन्न जोनों के लिए भर्ती कर रहा है।
12वीं पास के पदों के लिए लेवल 2 और लेवल 3 में 19900 रुपये और 21700 रुपये का वेतनमान है। तो वहीं ग्रैजुएशन के पदों के लिए लेवल 4 से लेवल 6 तक के लिए क्रमश: 25500 रुपये, 29200 रुपये और 35400 रुपए वेतनमान रखा गया है। रेलवे के इस 35 हजार पद के लिए करीब 1.25 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। रेलवे ने सभी कैंडिडेट्स के स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए एक कॉमन टेस्ट लिया, जिसे कम्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 (CTBT-1) कहा जाता है।
रेलवे ने इन पदों की घोषणा जनवरी 2019 में की थी, परीक्षा की संभावित डेट सितंबर 2019 थी, लेकिन ये मार्च 2020 तक टल गई थी। इसके बाद कोविड लॉकडाउन की वजह से ये फिर स्थगित हुई और आखिरकार कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 (CTBT-1) की परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित हुई थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) के इन 35 हजार पदों के लिए अगले राउंड की परीक्षा, यानी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट-2 (CTBT-2) 15 फरवरी 2022 को आयोजित की जानी थी। लेकिन रेलवे ने कैंडिडेट्स के विरोध को देखते हुए फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।