5 रुपए का शेयर बन गया 190 रुपए पर, कंपनी बोनस दे सकती है
मुंबई- शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर निवेशक का सपना होता है कि उसके निवेश वाली कंपनी छप्पर फाड़कर रिटर्न दें। ब्राइटकॉम ग्रुप ऐसी ही एक कंपनी है, जिसने अपने निवेशकों के इस सपने को पूरा किया है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमत 2,700 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है, जबकि पिछले तीन सालों में इसमें 7,000 से भी ज्यादा का उछाल आया है।
पिछले साल जनवरी में Brightcom Group के शेयर 5 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में इसकी कीमत रॉकेट की गति से बढ़कर अब 190 रुपए के स्तर पर आ गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 50,000 रुपए लगाया होता, तो आज आपके पैसे की वैल्यू बढ़कर 19 लाख रुपए हो गई होती।
बता दें कि ब्राइटकॉम एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है। यह दुनिया के कई देशों में Ad-tech, न्यू मीडिया और IoT आधारित कारोबार में है। कंपनी अमेरिका , इजरायल, लेटिन अमेरिका ME, वेस्टन यूरोप और एशिया पैसिफिक रीजन में कारोबार करती है। इसके ग्राहको की सूची में एयरटेल, ब्रिटिश एयरवेज, कोका-कोला, हुंडई मोटर्स, ICICI बैंक, ITC, LIC, मारुति सुजुकी, MTV, P&G कतर एयरवेज, सैमसंग, वायकॉम, सोनी, स्टार इंडिया, वोडाफोन, टाइटन जैसे बड़े विज्ञापनदाता शामिल है।
Brightcom ग्रुप ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी की 25 जनवरी को बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इस दौरान बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने अपने एक आधिकृत बयान में कहा है कि 12 महीनों में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में कई गुने की बढ़ोतरी हुई है। अब यह उस स्टेज पर पहुंच गया है जहां यह कई छोटे-निवेशकों की पहुंच से बाहर हो सकता है। ऐसे में बोनस शेयर जारी करने से यह शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ता हो जाएगा। जिससे हमारे शेयरधारकों की सूची में नए सदस्य शामिल होंगे। NSE पर, मंगलवार को इसका शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 181.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ।