इन टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में मिल सकता है अच्छा फायदा

मुंबई- ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इस साल 2022 के लिए टेलीकॉम सेक्टर से खास शेयरों को चुना है जो निवेशकों को 37 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिला सकते हैं। सीएलएसए ने इस साल के लिए भारती एयरटेल, इंडस टॉवर्स और स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को टॉप स्टॉक पिक में रखा है।

ब्रोकरेज फर्म ने भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और इंडस टॉवर्स के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी भी की है क्योंकि इस साल इनकी तेज ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर इस साल तेजी से आगे बढ़ सकता है। हर ग्राहक से कमाई बढ़ने, 4जी के बढ़ते बाजार और 5जी को लॉन्च करने की संभावनाओं को लेकर टेलीकॉम सेक्टर मजबूत दिख रहा है।

पिछले साल मार्केट 12 फीसदी मजबूत हुआ था जबकि भारती एयरटेल के शेयर 35 फीसदी उछले थे. सीएलएसए के एनालिस्टों के मुताबिक भारती एयरटेल का बैलेंस शीट मजबूत है, फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश को लेकर 910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है जो मौजूदा भाव से 28 फीसदी अधिक है।

इंडस टॉवर का शेयर पिछले साल अधिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका था और महज 3 फीसदी मजबूत हुआ था। इसके शेयर टेलीकॉम कंपनियों की करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी और वोडाफोन आइडिया के फंड जुटाने में देरी के चलते अधिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म ने लांग टर्म में ग्रोथ की संभावना को देखते हुए इसे बाई रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को मौजूदा भाव से 37 फीसदी अधिक यानी 360 रुपये पर तय किया है।

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और 47 पर्सेंट मजबूत हुआ था। सीएलएसए के मुताबिक कोरोना के बाद दुनिया भर में डिजिटल नेटवर्क के विस्तार से कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है। कंपनी का नेट कर्ज सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 2800 करोड़ रुपये हो गया लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि कर्ज अपने हाई लेवल पर पहुंच चुका है और अब इक्विटी के मुकाबले मौजूदा 1.3 गुने कर्ज को कम करके 0.5 गुने पर लाया जाएगा।

मैनेजमेंट की इन कोशिशों के बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर 363 रुपए प्रति शेयर किया है लेकिन यह मौजूदा भाव से 31 फीसदी अधिक है। सीएलएसए ने वोडाफोन आइडिया को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एजीआर बकाए के चलते आने वाले किसी वित्तीय संकट को फिलहाल टाल दिया है। इसके चलते सीएलएसए ने इस स्टॉक के लिए 16 रुपए का भाव तय किया है, जो मौजूदा भाव से कुछ ही अधिक है।

पिछले साल नवंबर 2021 में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था जिससे उनके रेवेन्यू बढ़े हैं। टैरिफों में बढ़ोतरी और एजीआर को लेकर सरकार के राहत पैकेज के चलते पिछले साल टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *