अदाणी समूह के इस शेयर ने किया मालामाल, जानिए कितनी हुई कमाई
मुंबई- निवेशकों को मालामाल करने वाले की लिस्ट में अडानी टोटल गैस के शेयर भी शामिल हैं। NSE में कल यह शेयर अपने पुराने सभी रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए 2910 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयरों इन सप्ताह चार कारोबारी सत्रों में से तीन दिन नई ऊंचाईयों तक पहुंचे हैं।
चार्ट पैटर्न पर अडानी टोटल गैस के शेयर अपट्रेंड की ओर दिखा रहे हैं। लेकिन फंडामेंटल के अनुसार यह अपने वैल्यूएशन से अधिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, ‘चार्ट में अडानी के इस शेयर में अपट्रेंड दिखा रहा है। आने वाले समय में यह 3100 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
हाल के वर्षों में जिन कुछ शेयरों से बंपर कमाई हुई है। उसमें से अडानी ग्रुप का यह शेयर एक है। पिछले एक साल के दौरान इसकी कीमत 930 रुपये के लेवल से बढ़कर 2990 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 220% का रिटर्न दिया है। जबकि बीते डेढ़ साल की अगर बात करें तो इस स्टाक की कीमत 360 रुपये से छलांग लगाकर 2990 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इस डेढ़ साल में कंपनी के शेयर का कीमतों में 720% की उछाल आई है।