इन 14 शेयरों में मिल सकता है अच्छा मुनाफा, देखिए कौन से हैं स्टॉक
मुंबई- अमेरिका में मौद्रिक नीतियों में कड़ाई आने की संभावना के बीच 2022 में विदेशी निवेशकों (FII) के फ्लो में कमी की संभावना है। हालांकि घरेलू फंडों की खरीदारी में मजबूती रहने की संभावना है। घरेलू फंड FII के तरफ से आने वाली कमी की भरपाई करते दिख सकते हैं। महंगे हो चुके वैल्यूएशन और FII फ्लो पर दबाव की संभावना के बीच इस बात की उम्मीद नहीं दिखती कि 2022 में भी 2021 जैसी बड़े आधार वाली रैली देखने को मिलेगी। ऐसे में रिटर्न हासिल करने के लिए Angel One की सलाह है कि बॉटम अप स्टॉक पिकिंग रणनीति अपनाई जाए।
इसी रणनीति के तहत एंजल वन ने 14 स्टॉक सुझाए हैं जिनमें 2022 में 81 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। फेडरल बैंक में 81 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर अभी 82 रुपए पर है जो 135 रुपए तक जा सकता है। एयू स्माल फाइनेंस बैंक में भी इसी तरह से 51 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। यह शेयर अभी 1006 रुपए पर है जो 1520 रुपए तक जा सकता है। यह छोटे साइज का बैंक है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
इसी तरह ऑटो कंपनी अशोक लेलैंड का शेयर 175 रुपए तक जा सकता है। अभी यह 123 रुपए पर है। इसमें 42 पर्सेंट का फायदा निवेशकों को मिल सकता है। जबकि हाल में लिस्टेड कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू का शेयर 959 रुपए तक जा सकता है जो अभी 706 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसमें 36 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है।
इनके अलावा रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर 1546 रुपए तक जा सकता है। इसमें 65 पर्सेंट के रिटर्न की संभावना है। अभी यह 935 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि सुपरजीत इंजीनियरिंग का शेयर 520 रुपए तक जाने की उम्मीद है। यह अभी 420 रुपए पर है और इसमें 24 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 4,150 रुपए तक जा सकता है जो अभी 3332 रुपए पर है। इसमें 25 पर्सेंट के रिटर्न की संभावना है।
हाल में लिस्टेड कंपनी स्टोव क्राफ्ट का शेयर 1288 रुपए तक जा सकता है। इसमें 35 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। यह अभी 957 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर में 330 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर अभी 2892 रुपए पर है और यह 3440 रुपए तक जा सकता है। शोभा का शेयर 22 पर्सेंट का फायदा दे सकता है। इसका भाव 1050 रुपए तक हो सकता है जो अभी 864 रुपए पर है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर की कीमत पांच दिनों में स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। बुधवार को शेयर 74.95 रुपये या 6.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,169.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,179.50 रुपये के इंट्रा डे हाई और 1,120 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।
वैश्विक रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 1,500 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है, जो कि मौजूदा स्तर से 28 प्रतिशत अधिक है। रिसर्च फर्म का कहना है कि तीसरी तिमाही में एयूएम की वृद्धि को डिस्बर्समेंट में 36 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से मजबूत मदद मिली। इसके अलावा इस अवधि के दौरान कोई रिस्ट्रक्चरिंग नहीं होने के साथ कलेक्शन इफिसिएंसी मजबूत बनी हुई है। घरेलू रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 1,400 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ शेयर पर ‘खरीदारी’ की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने आगे कहा कि कासा (CASA) की मजबूत वृद्धि के कारण डिपॉजिट में भी मजबूत वृद्धि बनी हुई है,