6 दिन में ही इस शेयर में पैसे हो गए दोगुना
मुंबई- कोरोना के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई। ऐसे में निवेशक कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 6 कारोबारी सत्र में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इन शेयरों में स्वास्तिका विनायक सिंथेटिक्स, स्वास्तिका विनायक आर्ट और HB स्टॉक होल्डिंग शामिल हैं।
स्वस्तिका की प्राइस हिस्ट्री को देखें तो 2022 के सिर्फ दो कारोबारी सत्र में ही इन्होंने अपर सर्किट छू लिया है। अगर हम पिछले 6 कारोबारी सेशन की बात करें तो इन तीन पेनी स्टॉक्स ने शेयरहोल्डर्स का पैसा डबल कर दिया है। इस पेनी स्टॉक्स की प्राइस हिस्ट्री देखें तो 27 दिसंबर 2021 को इसके शेयर 6.66 रुपए पर बंद हुए थे। इसके बाद अगले 6 कारोबारी सत्र में स्वस्तिका विनायका सिंथेटिक्स के शेयर 13.36 रुपए पर पहुंच गए हैं। यानी सिर्फ 6 दिनों में 100% का रिटर्न दिया है।
स्वस्तिका विनायका आर्ट एंड हेरिटेज भी ऐसा ही रिटर्न दिया है। यह स्टॉक्स 27 दिसंबर 2021 को 4.61 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 9.25 रुपए के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। पिछले 6 कारोबारी सत्र में यह 100% रिटर्न दे चुका है। इसी तरह एचबी स्टाकहोल्डिंग 6 कारोबारी सत्र में 37.35 रुपए से बढ़कर 75.05 रुपए तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान कंपनी ने 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह पेनी स्टॉक्स 27 दिसंबर 2021 को 37.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और मंगलवार को इसने 75.05 रुपए का अपना हाइएस्ट लेवल टच किया है।