इन शेयर्स में इस साल मिल सकता है भारी रिटर्न, जानिए कौन से हैं स्टॉक

मुंबई- 2021 के बीतने के साथ ही 2022 का आगाज हो गया है। बाजार में मिले रिटर्न के नजरिए से देखें तो 2021 निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न देनेवाला साल रहा है। 2021 में निफ्टी ने करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं मिडकैप ने करीब 42 फीसदी और स्मॉलकैप ने करीब 53 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2021 में काफी अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। इसमें कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल रहे है । अब निवेशकों को 2022 से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है। ऐसे में हम च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया के ऐसे 5 पसंदीदा स्टॉक की लिस्ट दे रहे हैं।

मंथली चार्ट पर देखें तो सुजलॉन एनर्जी ने 5 महीने का ब्रेकआउट दिया है और जुलाई 2021 में बने 9.45 रुपये के अपने पिछले हाई से ऊपर नजर आ रहा है। सुमीत बगड़िया का कहना है कि इस स्टॉक में 10 रुपये से 8 रुपये के बीच 6 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 15-20 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 

मंथली चार्ट पर एमएमटीसी यह स्टॉक एक बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाता नजर आ रहा है जो एक पॉजिटीव संकेत है। इस स्टॉक में 44 रुपये के आसपास और किसी गिरावट में 40 रुपये तक मिलने पर 60 -80 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 35 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं। 

मंथली स्केल पर आईएफसीएल ने 6 महीने का कंसोलिडशन ब्रेकआउट दिया है औऱ जून 2021 में 16.4 रुपये के पिछले हाई से ऊपर चला गया है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है। इस स्टॉक में 16 रुपये के आसपास और किसी गिरावट में 14 रुपये के पास मिलने पर 25-30 रुपये के लक्ष्य के लिए 11 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 

मंथली चार्ट सुबेक्स में ब्रेकआउट देखने को मिल रहे है। सुमीत बगड़िया का कहना है कि इस स्टॉक में 54 रुपए या 50 रुपये के आसपास मिलने पर 70-80 रुपये के लक्ष्यके लिए 40 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। सुमीत बगड़िया का कहना है कि यह स्टॉक 2022 में ट्रिपल डिजिट में जा सकता है क्योंकि कोविड की बाद की स्थितियों में आईटी कंपनियों के लिए व्यापक संभावनाए है। 

वोडाफोन आइडिया में सुमित बगाड़िया की राय है कि इस स्टॉक में 14-13 रुपये के बीच 10 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 20-25 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि यह टेलिकॉम स्टॉक 28-30 रुपये तक जाने की पूरी संभावना रखता है। 2022 में मेड इन इंडिया 5G ऱोल आउट की संभावना है जिससे टेलिकॉम स्टॉक्स को बड़ा फायदा होता नजर आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *