बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शव दिल्ली पहुंचा, राजनाथ ने दिया संसद में बयान

मुंबई- देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनका पार्थिव शव दिल्ली पहुंच चुका है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि 12.15 बजे हेलीकाप्ट का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। जब तक स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे तो हेलीकाप्टर में आग लग चुकी थी।

तमिलनाडु के कुन्नूर में कल दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हेलिकॉप्टर क्रैश से ठीक पहले का बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि नीलगिरी के जंगलों में किसी टूरिस्ट ने अपने मोबाइल से हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले यह वीडियो रिकॉर्ड किया है।

वीडियो में घटनास्थल पर काफी धुंध नजर आ रही है। इससे साफ तौर पर पता चलता है कि क्रैश के समय मौसम काफी खराब था। विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। वीडियो में रावत का चॉपर धुंध में बहुत नीचे उड़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ही सेकेंड्स में यह पेड़ों से टकरा जाता है। चॉपर इतना नीचे क्यों उड़ रहा था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। अगर यह वीडियो सही है तो।

घटना के एक चश्मदीद कृष्णास्वामी ने बताया- ‘मैं अपने घर में था। तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह एक के बाद एक दो पेड़ों से टकराया। इसके बाद उसमें आग लग गई। मैंने दो या तीन लोगों को हेलिकॉप्टर से निकलते भी देखा, इनके शरीर में आग लगी हुई थी। मैंने उस इलाके में रहने वाले लोगों को बुलाया और मदद की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विसेज को सूचना दी गई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *