ICICI प्रूडेंशियल ने लॉन्च किया मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, 100 रुपए से करें निवेश

मुंबई- ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने मिडकैप 150 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 17 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं।  

इसके टॉप 10 सेक्टर में फाइनेंशियल सर्विसेस, कंज्यूमर गुड्स, ऑटोमोबाइल, केमिकल, फार्मा और ऑयल एंड गैस के साथ पावर आदि होते हैं। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने निफ्टी 50 TRI (टोटल रिटर्न इंडेक्स) और निफ्टी स्मालकैप 250 TRI की तुलना में पिछले 10 सालों में ज्यादा रिटर्न दिया है। इस बारे में कंपनी के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया ने कहा कि ICICI प्रूडेंशियल मिडकैप 150 इंडेक्स फंड निवेशकों को मिड कैप सेगमेंट में निवेश का मौका देगा।  

चिंतन हरिया ने कहा कि यह स्कीम अच्छी तरह से विविधीकृत निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में निवेश करेगी। इस फंड में निवेश के जरिए निवेशक उन मिडकैप में निवेश कर सकता है जो आगे चलकर संभावित रूप से लार्ज कैप बन सकते हैं।  

उधर, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला निफ्टी अल्फा 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसे कोटक निफ्टी अल्फा 50 ETF नाम दिया गया है। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगी। यह फंड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड ज्यादा रिटर्न वाले 50 शेयर्स में निवेश करेगा। इन शेयर्स का चयन टॉप 300 कंपनियों में से किया जाएगा।  

कंपनियों के पिछले 6 महीने के टर्नओवर पर उनका निर्भर होगा। कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट के एमडी निलेश शाह ने कहा कि निफ्टी अल्फा 50 ETF को लॉन्च करने का फैसला उस समय लिया गया है, जब बाजार करेक्शन के दौर में है। वैल्यूएशन सस्ता है। यह एक पैसिव फंड है इसलिए इसे निवेश से पहले निवेशकों को समझना जरूरी है। इसके जरिए निवेशक अच्छी तरह से विविधीकृत पोर्टफोलियो वाले स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं जहां पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *