पेटीएम को सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपए का घाटा
मुंबई- फिनटेक फर्म पेटीएम की पैमेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुई अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का घाटा बढ़कर 474 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 437 करोड़ रुपए पर रहा था।
दूसरी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 64% की बढ़ोतरी के साथ 1090 करोड़ रुपए रही है। कंपनी की आय में नॉन यूपीआई पेमेंट वॉल्यूम (GMV) में 52% की ग्रोथ और फाइनेशिंयल सर्विसेस कारोबार में 3% से ज्यादा की ग्रोथ रही। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कॉन्ट्रिब्शन प्रॉफिट 260 करोड़ रुपए का रहा। इसमें सालाना आधार पर 6 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अलग-अलग सेगमेंट पर नजर डालें तो कंपनी के पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस सेगमेंट की आय 842.6 करोड़ रुपए रही है।
दूसरी तिमाही में कंपनी की क्लाउड और कॉर्मस सर्विस की आय सालाना आधार पर 47% की बढ़ोतरी के साथ 166 करोड़ रुपए से बढ़कर 243.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 32% की बढ़त के साथ 626 करोड़ रुपए के मुकाबले 825.7 करोड़ रुपए पर रहा है। इसी महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुई वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। 2,150 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में पहले ही दिन इसका शेयर 27% टूट कर 1,564 रुपए पर बंद हुआ था।