20 रुपए का शेयर पहुंच गया 9,895 रुपए पर, जानिए कितना मिला फायदा
मुंबई- लंबे समय तक किसी क्वालिटी यानी अच्छे शेयर में अगर आप निवेश करते हैं तो इसका फायदा आपको मिल सकता है। धैर्य, स्टॉक मार्केट में निवेश करने के मूल मंत्रों में से एक मंत्र है। जो आपको लंबी अवधि में अच्छे पैसे बनाकर दे सकता है।
भारत रसायन का शेयर इसका एक मजबूत उदाहरण है। यह शेयर आज से 20 साल पहले 20 रुपये पर था। इन 20 सालों में ये 500 रुपये गुना की बढ़ोतरी के साथ 9895 रुपये पर आ गया है। भारत रसायन के शेयर इतिहास पर नजर डालें तो यह केमिकल स्टॉक पिछले 6 महीनों से दबाव में नजर आ रहा है। पिछले 6 महीनों में यह शेयर 12682 रुपये से गिरकर 9985 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। इस दौरान इसमें 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
पिछले एक साल में यह शेयर 8710 रुपये से बढ़कर 9985 रुपये पर पहुंच गया है। एक साल में इस शेयर ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में यह शेयर 2910 रुपये बढ़कर 9995 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 425 फीसदी की बढ़त दिखाई है। पिछले 10 साल में यह शेयर 110 रुपये से बढ़कर 9985 रुपये पर आया है। 10 साल में इसने 8975 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसी तरह पिछले 20 साल में यह स्टॉक 20 रुपये से बढ़कर 9985 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें करीब 500 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस शेयर के 20 रुपये से लेकर 9985 रुपये के सफरनामा पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले 20,000 रुपये लगाए होते तो आज 20,000 रुपये घटकर 16,000 रुपये हो गए होते। लेकिन अगर उसी निवेशक ने एक साल पहले 20,000 रुपये लगाए होते तो आज ये 20,000 रुपये 23,000 रुपये हो गए होते।
इसी तरह अगर 5 साल पहले 20,000 रुपये गए होते तो यह 20,000 रुपये आज 1.05 लाख रुपये में बदल गए होते। इसी तरह अगर किसी ने आज से 10 साल पहले 110 रुपये प्रति शेयर के भाव से 20,000 रुपये लगाए होते तो 18.15 लाख रुपये में बदल गए होते। वहीं अगर किसी ने आज से 20 साल पहले 20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 20,000 रुपये का निवेश किया होता तो वो आज 20,000 रुपये एक करोड़ रुपये में बदल गए होते।

