जोमैटो से भी कम हुआ पेटीएम का वैल्यूएशन, शेयर 1586 रुपए पर पहुंचा
मुंबई – डिजिटल मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है। 2150 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में इसका शेयर 23% टूट गया है। इस समय यह 1,670 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि यह एक बार 1,586 रुपए तक चला गया था। इसका मार्केट कैप जोमैटो से भी कम हो गया है। जोमैटो का मार्केट कैप आज 1.23 लाख करोड़ रुपए जबकि पेटीएम का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज यह शेयर 1,955 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानी IPO में 2150 रुपए के भाव की तुलना में 9% नीचे लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले मार्केट कैप का अनुमान 1.48 लाख करोड़ रुपए का था। हाल के समय में इश्यू के सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग, दोनों मामलों में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने कहा है कि पेटीएम के स्टॉक में यहां से 44% की गिरावट आ सकती है। यह शेयर 1,200 रुपए तक जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ की निवेशकों को आगे भी इसमें घाटा मिलने की संभावना है। इसने कहा है कि कंपनी को फायदा में आना उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। साथ ही रेगुलेशन और कंपटीशन भी इसके लिए चिंता का विषय है।
पेटीएम का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसने कहा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही फिनटेक के लिए बाय नाऊ, पे लेटर पर रेगुलेशन ला सकता है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर अब तक पेटीएम ने 19 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई। यह सभी रकम घाटे में इस समय है।
पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। कंपनी ने नए इक्विटी शेयर जारी करके 8,300 करोड़ रुपए जुटाए और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों ने 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। पेटीएम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थी। रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था।
पेटीएम के शेयरों का 2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉटमेंट हुआ है। ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम अलॉटमेंट प्राइस से 20-25 रुपए कम है। पेटीएम की कमजोरी हाल के स्टार्टअप जैसे पीबी फिनटेक और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के बीच देखे गए ट्रेंड के उलट है, जिन्होंने स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया था।