5 साल में 3 गुना बढ़ा यह शेयर, अभी भी बढ़ने की उम्मीद
मुंबई- पैकेजिंग बिजनेस की लीडिंग कंपनी मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-tek Packaging) FMCG और फूड इडस्ट्री के लिए पैकेंजिंग कंटेनर बनाने का काम करती है। पांच साल में इसका शेयर का भाव तीन गुना बढ़ा है। पेंट सेगमेंट की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक पर सालाना आधार पर करीब 157 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि एक साल में इसमें 170 फीसदी का इजाफा हुआ है। मोल्ड-टेक (Mold-Tek) शेयर की कीमत पिछले 5 साल में करीब 3.3 गुना बढ़ी है। नवंबर 2016 में इस शेयर की कीमत 215 रुपये थी। 11 नवंबर 2021 को इस शेयर का भाव 724.40 रुपये पहुंच गया।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मोल्डटेक का सालाना रेवेन्यू करीब 34 फीसदी बढ़कर 160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके मुकाबले पेंट सेगमेंट में साल-दर-साल आधार पर 48 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। सालाना आधार पर कुल वॉल्यूम ग्रोथ 8 फीसदी रहा। टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि हाई रेवेन्यू है।
ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में खरीदने की रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 850 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ICICI Securities का मनना है कि यह लक्ष्य एक साल में देखने को मिल सकता है। ICICI सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट को भी अपनी कवरेज में शामिल किया है। एशियन पेंट पेंट मार्केट की एक लीडर कंपनी है। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है। इसके साथ टियर-1 और टियर टू शहरों में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके लिए 3,425 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है।