बिटकॉइन की कीमत 67,803 डॉलर के पार, 90 हजार डॉलर जाएगी

मुंबई- क्रिप्टो की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमत आज 67,803 डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले 6 महीने में इसके भाव में दोगुना का इजाफा हुआ है। बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय करेंसी इथर की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। इथर की कीमत इस समय 4,825 डॉलर पर पहुंच गई है। दोनों करेंसी अक्टूबर के बाद से डॉलर की तुलना में 70% ज्यादा रिटर्न दी हैं।  

बिटकॉइन और अन्य करेंसी में अक्टूबर के महीने से तेजी शुरू हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च किया गया था। यह पहला बिटकॉइन ETF लॉन्च किया गया था। पिछले हफ्ते बिटकॉइन में कुल 9.5 करोड़ डॉलर की रकम आई थी। सभी डिजिटल असेट्स में यह सबसे ज्यादा रकम थी। जबकि पिछले दो महीने में 2.8 अरब डॉलर की रकम इस असेट्स में आई है।  

क्रिप्टो की कीमतों में तेजी से इसका मार्केट कैप पहली बार इस समय 3 लाख करोड़ डॉलर (3 ट्रिलियन डॉलर) हो गया है। क्रिप्टो में कुल करीबन 13,796 करेंसी इस समय कारोबार कर रही हैं। 15 अक्टूबर को बिटकॉइन की कीमत 60 हजार डॉलर के पार पहुंची थी। क्रिप्टो की अन्य करेंसी बिनांस कॉइन और सोलाना दोनों तीसरे और चौथे नंबर की सबसे लोकप्रिय करेंसी हैं। इनकी कीमतें पिछले 7 दिनों में 20% बढ़ी हैं।  

बिटकॉइन की अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत अप्रैल 2021 में थी। उस समय बिटकॉइन 64,889 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। उसके बाद इस करेंसी में भारी गिरावट आई थी। इससे बिटकॉइन की कीमत 30 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी। जानकारों का मानना है कि बहुत जल्द बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है। भारत में क्रिप्टो का बाजार 2030 तक 241 मिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। दुनिया भर में 2.3 अरब डॉलर का बाजार 2026 तक हो सकता है। 

नैस्कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में क्रिप्टो के सेगमेंट में निवेशकों की संख्या 1.5 करोड़ है। जुलाई में बिटकॉइन की कीमत 32 हजार से भी नीचे पहुंच गई थी। यानी अप्रैल के भाव से इसमें 50% की गिरावट आई थी। जबकि जुलाई की तुलना में अब बिटकॉइन की कीमत 100% से भी ज्यादा बढ़ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *