यह है देश का सबसे ऊंचा शॉपिंग मॉल, दुबई के बुर्ज खलीफा को देगा टक्कर
मुंबई- आपने एक से बढ़कर एक मॉल देखे होंगे। हालांकि अभी तक देश में ऐसा मॉल नहीं है जो सबसे ऊंचा हो। अब जल्द ही नोएडा में ऐसा माल खुलने जा रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। यह देश का सबसे ऊंचा मॉल होगा। इसका काम शुरू हो चुका है। यह इतना ऊंचा होगा कि इसे देखने वाले देखते ही रह जाएंगे। इस मॉल का करीब 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
देश का सबसे ऊंचा मॉल नोएडा के सेक्टर 129 में बनाया जा रहा है। यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेसवे के करीब होगा। इसका निर्माण साया ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है। इसे 2025 तक बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह मॉल काफी बड़े क्षेत्र में फैला होगा। यह 150 फीट ऊंचा होगा और इसमें 9 मंजिलें होंगी। इसके हर फ्लोर पर लग्जरी ब्रांड्स के स्टोर्स होंगे। कंपनी ने इस मॉल के निर्माण में करीब 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की बात कही है। यह कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
यह मॉल दिखने में काफी शानदार होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉल की इमारत को डीपी आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। यह सिंगापुर की नामी फर्म है। कंपनी का लक्ष्य भारत में एक शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन बनाना है।
इस मॉल में लोगों को एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलेंगी। मॉल में बेसमेंट पार्किंग स्थल के साथ चौथी से नौवीं मंजिल तक मल्टी लेवल पार्किंग होगी। यहां 1600 कारों को खड़ा करने के लिए बड़ा पार्किंग स्पॉट भी बनाया जाएगा। मॉल में दिल्ली और नोएडा के कुछ टॉप के रेस्तरां भी होंगे। यहां कुछ प्रसिद्ध पब और बार भी होंगे।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी 70 प्रतिशत क्षेत्र अपने पास रखेगी जबकि 30 प्रतिशत हिस्सा इन्वेस्टर्स को बेचेगी। खबर है कि रिटेल स्पेस करीब 18000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति वर्ग फुट पर बेचा जाएगा। डिजाइन की बात करें, तो हाइपरमार्केट ग्राउंड फ्लोर पर होगा।