78% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ नायका का शेयर, 2,129 रुपए तक पहुंचा शेयर

मुंबई- ब्यूटी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली नायका का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर 78% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। यह शेयर 2,001 रुपए पर लिस्ट हुआ है। यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में 78% का फायदा हुआ है। दिन में शेयर 2,129 रुपए का हाई भी बनाया था।

नायका ब्रांड को चलाने वाली कंपनी FSN ई-कॉमर्स का शेयर आज लिस्ट हुआ। इसका इश्यू 28 अक्टूबर को खुला था। एक नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने IPO में शेयर का भाव 1,085 से 1,125 रुपए तय किया था। कंपनी बाजार से 5,352 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। ग्रे मार्केट में इसका शेयर इश्यू के दौरान 650 से 675 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इस हफ्ते यह प्रीमियम बढ़कर 800 रुपए हो गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर नायका का शेयर 2,018 रुपए पर लिस्ट हुआ। जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 2,001 रुपए पर लिस्ट हुआ। यह शेयर पहले गुरुवार को लिस्ट होना था। पर कंपनी ने इसे बुधवार को ही लिस्ट करा दिया। इस इश्यू को 216.59 करोड़ शेयर्स के लिए बोली मिली थी जबकि कंपनी ने 2.64 करोड़ शेयर्स जारी किया था। यानी 82 गुना यह इश्यू भरा था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12 गुना से ज्यादा भरा था।

नायका को 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था। वे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में थीं। नायका मल्टीब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है जो फैशन और लाइफ स्टाइल सेगमेंट में अब अपने पांव पसार रही है। नायका भारत की दूसरी स्टार्टअप कंपनी है जो एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है। हालांकि पेटीएम, पॉलिसीबाजार भी इसी महीने लिस्ट होंगे।

नायका देश का सबसे बड़ा ऑन लाइन मार्केट प्लेस ब्रांड है। यह ब्यूटी, पर्सनल और फैशन ब्रांड का बिक्री करता है। कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 में 1.71 करोड़ ऑर्डर की डिलीवरी की थी। यह 80 ऑफलाइन कार्यालय के साथ देश के 40 शहरों में अपना कारोबार चलाती है। FSN ई-कॉमर्स का वैल्यूएशन इस समय 7.1 अरब डॉलर आंका जा रहा है। मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का फायदा 61.96 करोड़ रुपए रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *