मास्टरकार्ड एशिया में क्रिप्टो करेंसी का कार्ड लॉन्च करेगा

मुंबई- पेमेंट कार्ड नेटवर्क मास्टरकार्ड एशियाई क्षेत्र में पहली बार क्रिप्टो करेंसी का कार्ड लॉन्च करेगा। इसके लिए कंपनी ने क्रिप्टो करेंसी के 3 प्लेटफॉर्म के साथ करार किया है। यह करार क्रिप्टो सेवा देने वाले प्लेटफॉर्म अंबर, बिटकुब और कॉइनजार के साथ हुआ है।  

मास्टरकार्ड का यह अनाउंसमेंट ऐसे समय में आया है, जब कुछ मर्चेंट्स पहले से ही डिजिटल करेंसी जैसे बिटकॉइन और एथरियम में पेमेंट्स को स्वीकार कर रहे हैं। मास्टरकार्ड के सर्वे के अनुसार, एशियाई पैसिफिक क्षेत्र में उसके सर्वे में 45% लोग अगले साल से क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करने का सोच रहे हैं। 

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट रामा श्रीधर ने कहा कि यह निवेश का एक नया प्लेटफॉर्म है। यह डिजिटल निवेश है साथ ही अनोखा फाइनेंशियल टूल्स है। हर तिमाही में लोगों का आकर्षण और दिलचस्पी बढ़ रही है। पूरी दुनिया इस समय क्रिप्टो में दिलचस्पी दिखा रही है।  

थाईलैंड के अंबर ग्रुप और बिटकूब ने ऑस्ट्रेलिया के कॉइनजार के साथ क्रिप्टो करेंसी की खरीदारी और एक्सचेंज सेवाओं को अपने मार्केट में शुरू किया है। यह कंपनियां एशिया के पहले क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म मास्टरकार्ड के ग्लोबल क्रिप्टो कार्ड प्रोग्राम के साथ जुड़ेंगी। इसके तहत कार्ड होल्डर अपने क्रिप्टो को करेंसी के रूप में बदल सकेंगे। हालांकि जो लोग अपनी पसंदीदा करेंसी में क्रिप्टो को नहीं बदलना चाहते हैं वे क्रिप्टो को कहीं भी मास्टरकार्ड के जरिए खर्च कर सकेंगे। इसे पूरी दुनिया में ऑफलाइन और ऑन लाइन दोनों तरीके से खर्च कर सकेंगे।  

इस पेमेंट कार्ड कंपनी ने इस साल फरवरी में पहली बार घोषणा की थी कि वह क्रिप्टो करेंसी को अपने नेटवर्क पर सपोर्ट करेगी। हालांकि मास्टरकार्ड ने कहा कि वह क्रिप्टो करेंसी का उपयोग शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रही है, बल्कि वह मर्चेंट्स, बिजनेस और ग्राहकों के लिए डिजिटल वैल्यू के रूप में इसे शुरू कर रहा है। यह चाहे परंपरागत करेंसी हो या फिर क्रिप्टो की करेंसी हो। यह ग्राहक या मर्चेंट के ऊपर निर्भर है कि वह क्या उपयोग करना चाहता है। यह उनका पैसा है वो जैसे चाहें वैसे उपयोग करें। मास्टरकार्ड ने यह स्पष्ट किया है कि वह क्रिप्टो की सभी करेंसी को अपने नेटवर्क पर सपोर्ट नहीं कर रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *