आज से खुले ये तीन आईपीओ, जानिए कहां लगा सकते हैं पैसा
मुंबई- पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। पीबी फिनटेक ने IPO का प्राइज बैंड 940-980 रुपए प्रति शेयर रखा है। पॉलिसी बाजार के साथ ही SJS एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सिगाची इंडस्ट्रीज के IPO भी आज ओपन हुए हैं। SJS एंटरप्राइजेज का प्राइस बैंड 531 से 542 रुपए हैं और सिगाची इंडस्ट्रीज का 161 से 163 रुपए। SJS एंटरप्राइजेज की IPO से 800 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है। वहीं सिगाची इंडस्ट्रीज 125 करोड़ रुपए जुटाएगी। 3 नवंबर तक निवेशक इश्यू को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
पॉलिसीबाजार के शेयर खरीदने के इच्छुक निवेशक मिनिमम 15 शेयर के लॉट के लिए एप्लाई कर सकते हैं। कंपनी की योजना 15 नवंबर तक प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर लिस्ट होने की है। इश्यू का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। रिटेल इन्वेस्टर के लिए केवल 10% शेयर रिजर्व है। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में पॉलिसीबाजार के शेयर का आज का प्रीमियम 150 रुपए हैं।
पॉलिसीबाजार के 5,710 करोड़ रुपए के आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपए नए इश्यू से और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करीब 1,900 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत, एसवीएफ पायथन II (केमैन) 1,875 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 30 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, आलोक बंसल 12.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, शिखा दहिया 12.25 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगी। राजेंद्र सिंह कुहर 3.5 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री करेंगे।
पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस और लेंडिंग प्रोडक्ट का एक लीडिंग प्लेटफार्म है। पीबी फिनटेक ने FY21 में 150.24 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड लॉस पोस्ट किया। हालांकि, FY20 में कंपनी को हुए 304.03 करोड़ रुपए के लॉस से कम था। FY21 में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% बढ़कर 886.66 करोड़ रुपए रहा। 2021 की जून तिमाही के दौरान घाटा 110.84 करोड़ रुपए रहा। इसी अवधि में रेवेन्यू सालाना आधार पर 175.02 करोड़ रुपए से बढ़कर 237.73 करोड़ रुपए हो गया।