ICICI बैंक का फायदा 30 पर्सेंट बढ़ा, 5,511 करोड़ रुपए रहा फायदा
मुंबई- निजी सेक्टर के अग्रणी बैंक ICICI बैंक ने शनिवार को दूसरी तिमाही का नतीजा जारी किया। 30 सितंबर 2021 को खत्म तिमाही में ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 30% बढ़कर 5511 करोड़ रुपए रहा। इस तिमाही में ICICI बैंक की प्रोविजनिंग 9% घटकर 2714 करोड़ रुपए रही। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 2995 करोड़ रुपए थी। बैंक का शेयर हाल के दिनों में अच्छा खासा बढ़ा है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 25% बढ़कर 11,690 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 9366 करोड़ रुपए था। लोन पर इंटरेस्ट रेट लेने और जमा पर ब्याज के फर्क को नेट इंटरेस्ट इनकम कहा जाता है। ICICI बैंक ने कहा, ‘सितंबर 2021 में शुद्ध बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) घटकर 8,161 करोड़ रुपये रह गया, जो जून 2021 में 9,306 करोड़ रुपए था।’
ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 4% हो गया है। अप्रैल-जून तिमाही में यह 3.89% था। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3.57% था। साल-दर-साल के हिसाब से सितंबर 2021 तिमाही में बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 23% बढ़कर 9518 करोड़ रुपए रहा।