ओला देगी 10 हजार लोगों को नौकरी, जानिए क्या है प्लान
मुंबई- मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला 10,000 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि वह अगले 12 महीने में अपने व्हीकल कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म ओला कार्स के लिए 2 बिलियन यानी 200 करोड़ रुपए ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) के साथ लीडरशिप पॉजीशन लेना चाहती है। अगले दो महीने में ओला कार्स 30 शहरों में चालू हो जाएगी और अगले साल तक इसका विस्तार 100 शहरों में हो जाएगा।
ओला कार्स के CEO अरुण सरदेशमुख ने कहा कि आने वाले महीनों में तेजी से विस्तार कर रहे हैं। ओला कार्स सेल्स और सर्विस सेंटर्स सहित प्रमुख सेक्टर में 10,000 लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओला कार्स के साथ हम कार खरीदने और बेचने के पूरे अनुभव को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। हमारे ऑपरेशन के पहले पूरे महीने में 5,000 से अधिक कारें पहले ही बिक चुकी हैं।
इस सप्ताह के अंत तक इसका विस्तार चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और इंदौर में भी हो जाएगा। ओला देशभर में अपने ओला कार्स का सर्विस सेंटर भी स्थापित कर रही है। अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताते हुए ओला ने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म पर अन्य ऑटोमोटिव ब्रांड के नए व्हीकल्स भी बेचेगी। ओला कार्स ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में प्री-ओन्ड व्हीकल की बिक्री शुरू कर दी है।