इन शेयर्स में मिल सकता है 50 पर्सेंट का रिटर्न, इनकी कीमतों में आई है तेज गिरावट

मुंबई-  निफ्टी पिछली दिवाली से अब तक 41.55 फीसदी चढ़ा है। रिसर्च एंड ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने दीवाली 2021 पिक्स के रूप में 6 शेयरों को चुना है। अगले 12 महीनों के नजरिए से ब्रोकरेज फर्म बैंकों, FMCG, हाउसिंग फाइनेंस, डिफेंस, इंजीनियरिंग और ऑटो सेक्टर को लेकर सकारात्मक है। दीवाली से पहले इन शेयरों का पोर्टफोलियो आपको अच्छा-खासा मुनाफा दे सकता है। 

इस ब्रोकरेज हाउस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 57 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। हालांकि यह 67 रुपए तक भी जा सकता है। इस तरह से 39 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जनवरी 2021 के महीने में ब्रेकआउट के बाद, स्टॉक एक बार फिर उच्च स्तर पर जा रहा है। निवेशकों को लगभग एक साल के लिए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है। 

आईटीसी के शेयर को इस ब्रोकरेज हाउस ने 335 रुपए का लक्ष्य दिया है। यानी अभी के मूल्य से इसमें 36 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इसका दूसरा लक्ष्य 290 रुपए का दिया है।  ITC वर्ष 2020 के करेक्टिव मुव के बाद अपने 100 महीने के EMA को पार करने में कामयाब रहा। मासिक आरएसआई को लेकर आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने कहा कि इंडिकेटर 60 के लेवल से टूटने के कगार पर है जो आगे चलकर और मजबूती ला सकता है। 

एलआईसी हाउसिंग भी पसंदीदा शेयर है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि इस शेयर को 530 और 620 रुपए के लक्ष्य पर खरीदा जा सकता है। यानी इसमें 43 पर्सेंट का रिटर्न मिलने की संभावना है। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने कहा कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मल्टी-ईयर चार्ट में दिखाया गया है कि ज्यादातर समय 350 जोन काउंटर के लिए एक स्ट्रॉग डिमांड प्वाइंट के रूप में काम कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “रियल्टी स्पेस में शानदार रैली के बाद हम उम्मीद करते हैं कि ट्रैक्शन हाउसिंग फाइनेंस स्पेस में शिफ्ट हो जाएगा। 

सरकारी कंपनी मझगांव डाक को आनंद राठी ने 300 और 340 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसने कहा कि कंपनी के साथी जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स प्राइस एक्शन के संबंध में बहुत अच्छा कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “तकनीकी रूप से, स्टॉक ने वीकली राइजिंग चैनल की मिडिल लाइन को पार कर लिया है जो इंगित करता है कि यह अपर इंड की ओर बढ़ रहा है। 

दूसरी सरकारी कंपनी रेल विकास निगम को भी खरीदने की सलाह दी गई है। इसका लक्ष्य 40 रुपए और दूसरा लक्ष्य 48 रुपए है। यानी 47 पर्सेंट का फायदा इसमें मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हालिया प्राइस एक्शन असाधारण वॉल्यूम द्वारा समर्थित थी जो इंगित करती है कि स्टॉक फ्रेश अपसाइड की ओर तैयार है। 

टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर को आनंद राठी ने 680 और 780 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टीवीएस मोटर के वीकली चार्ट से पता चला है कि वर्ष 2021 की पहली छमाही में स्टॉक ने 500 अंक से ऊपर की सीमा के ब्रेकआउट की पुष्टि की। ब्रेकआउट के लिए थ्योरेटिकल टारगेट 790 के करीब है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *