डीमार्ट का शेयर 54% टूट सकता है, जा सकता है 2,700 रुपए पर
मुंबई- डीमार्ट के शेयर्स में 54% की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज हाउसों ने इस शेयर का लक्ष्य घटाकर 2,700 रुपए कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर काफी महंगे वैल्यूएशन पर है। सोमवार को यह शेयर अब तक के अपनी ऐतिहासक ऊंचाई को पार कर गया था। सोमवार को यह 5,899 रुपए पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद शेयर्स में जमकर गिरावट आई। बाजार बंद होने पर यह शेयर 8.16% टूटकर 4,894.90 रुपए पर बंद हुआ था। इसी के साथ इसके मार्केट कैप में 33 हजार करोड़ रुपए की कमी आई और यह 3.17 लाख करोड़ रुपए रह गया।
इसमें अपर और लोअर सर्किट 20% का है। सोमवार को हालांकि इसमें कोई सर्किट नहीं लगा, पर इसमें उतार-चढ़ाव 10% के करीब रहा। एडलवाइस ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। इसे रिड्यूस रेटिंग दिया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि हाल में इस शेयर्स में आई तेजी और इसका वैल्यूएशन बिना किसी कारण का है। इसके बिजनेस में किसी भी तरह का फंडामेंटल बदलाव नहीं हुआ है। इस ब्रोकरेज हाउस ने इसका लक्ष्य 3,782 रुपए रखा है।
डीमार्ट का शेयर देखें तो 2017 में इसका IPO 299 रुपए पर आया था। तब से अब तक यह 19 गुना का रिटर्न दे चुका है। इसलिए शेयर काफी महंगे लेवल पर ट्रेड कर रहा है। पिछले साल 19 अक्टूबर को यह शेयर 1,943 रुपए पर था। एक साल में यह तीन गुना बढ़ गया। जबकि एक महीने में यह 3,900 से बढ़कर 5,899 रुपए पर चला गया। एक हफ्ते में यह शेयर 1,400 रुपए प्रति शेयर बढ़ गया।
HDFC इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपए रखा है। इसने कहा है कि इसका लाभ अनुमान के मुताबिक है, पर अभी भी कोरोना के पहले वाले लेवल का फायदा नहीं है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इस रिटेल कंपनी का मार्जिन हमारे अनुमान से कम 14.3% रहा है। हमारा अनुमान 14.6% का था। इस ब्रोकरेज हाउस ने इसे बेचने की सलाह दी है। 2,700 रुपए का लक्ष्य मतलब सोमवार को सुबह के प्राइस की तुलना में इस शेयर में 54% की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि शेयर में हाल में आई जबरदस्त तेजी को जस्टिफाई करना मुश्किल है।
30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध फायदा 110% की बढ़ोतरी के साथ 417.8 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल की इसी तिमाही में, शुद्ध फायदा 199 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है। इस तिमाही में अवेन्यू सुपरमार्ट का टोटल रेवेन्यू 7,789 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,218 करोड़ रुपए था। पहली छमाही (H1FY22) में टोटल रेवेन्यू 12,681 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 9,051 करोड़ रुपए था।