आईफोन 13 पर मिल रहा है 6 हजार रुपए का कैशबैक, कीमत 69,900 रुपए
मुंबई- आईफोन 13 सीरीज के दो मॉडल आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन एपल के ऑनलाइन स्टोर के साथ रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से होगी। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 69,900 रुपए है। HDFC ग्राहकों को इस सीरीज पर 6000 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को आप ब्लू, पिंक, मिडनाइट, प्रोडक्ट रेड और स्टारलाइट कलर में खरीद सकते हैं। वहीं इसकी प्रो सीरीज यानी आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को आप गोल्ड, ग्रेफाइट, ब्लू और सिल्वर ह्यू में खरीद सकते हैं। आईफोन 13 सीरीज का HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 6000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। वहीं इसकी प्रो सीरीज पर 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ये ऑफर EMI पर भी वैलिड रहेगा।
एपल ने आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं। आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को एक कैटेगरी में रखा गया है। चलिए सबसे पहले इन्हीं के बारे में जानते हैं…
आईफोन 13 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। वहीं, आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 मिनी का वजन 141 ग्राम और आईफोन 13 का वजन 174 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।