HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया डेवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेस फंड ऑफ फंड्स

मुंबई- लीडिंग म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड ने अपनी तरह का पहला इंटरनेशनल फंड लॉन्च किया है। इसे HDFC डेवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेस फंड ऑफ फंड्स का नाम दिया गया है। यह फंड 17 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा।  

HDFC म्यूचुअल फंड ने बताया कि कंपनी 4.37 लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों को मैनेज करती है। यानी इसका असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 4.37 लाख करोड़ रुपए है। यह नया फंड 5 क्षेत्रों के 23 विकसित बाजारों में निवेश करेगा। इसमें 1500 से ज्यादा कंपोनेंट और 14 करेंसी में निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पूरी दुनिया की 56 पर्सेंट जीडीपी और 54 पर्सेंट मार्केट कैप में भी इस एक फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं।  

यह फंड उन निवेशकों के लिए उचित है, जो विकसित बाजारों में विविधीकृत निवेश के जरिए फायदा कमाना चाहते हैं। इस फंड को दुनिया की लीडिंग असेट मैनेजमेंट कंपनी क्रेडिट सुइस के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। क्रेडिट सुइस 510 अरब डॉलर की संपत्तियों को मैनेज करती है। HDFC का यह फंड क्रेडिट सुइस इंडेक्स फंड या ईटीएफ में निवेश करेगा।  

यह फंड एमसीएसआई वर्ल्ड इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह इंडेक्स लोकप्रिय ग्लोबल इंडेक्स है जो लार्ज और मिड कैप में अवसर प्रदान करता है। HDFC निवेशकों को यह अवसर देता है कि वे अपने पैसे को घरेलू बाजार के साथ ही दुनिया के बेहतरीन विकसित बाजारों में निवेश करें। यह फंड अपने निवेशकों को सभी अर्थव्यवस्थाओं और बाजारों में निवेश का मौका देगा। निवेशक रुपए की गिरावट में भी इससे फायदा ले सकते हैं। क्योंकि इस निवेश में 14 करेंसीज भी शामिल होंगी। 

एमएससीआई इंडेक्स दुनिया की टॉप 50 इनोवेटिव कंपनियों में से 40 कंपनियों में निवेश करता है। यह सभी कंपनिया तेजी से विकास करने वाली होती हैं। इसमें आईटी, फाइनेंशियल और हेल्थ केयर जैसे सेक्टर शामिल होते हैं। एमएससीआई इंडेक्स में निफ्टी 50 की तुलना में कम उतार-चढ़ाव होता है।  

कंपनी के एमडी एवं सीईओ नवनीत मुनोत ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला फंड है, जिसे लॉन्च किया गया है। यह फंड निवेशकों को विकसित बाजारों में निवेश के लिए गेटवे प्रदान करेगा। इस सिंगल फंड में यह संभावना है कि यह चुनिंदा देशों की करेंसीज, सेक्टर में निवेश के लिए एक डाइवर्सिफिकेशन (विविधीकरण) प्रदान करेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *