मारुति चौथी बार बढ़ाएगी कीमत, 1 सितंबर से लागू होगी नई कीमत
मुंबई- मारुति सुजुकी सितंबर से सभी मॉडल की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साल में ये चौथा मौका है जब मारुति की कारें महंगी होंगी।
कंपनी इनपुट कॉस्ट का सारा भार खुद नहीं उठा सकती, इसलिए वो इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों की जेब पर भी डाल रही है। ये तय है कि कंपनी सभी मॉडल को महंगा करेगी। अभी कंपनी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो से टॉप मॉडल एस-क्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 2.99 लाख से लेकर 12.39 लाख रुपए तक हैं।
इस साल में मारुति अब तक 3 बार कीमतें बढ़ा चुकी हैं। सबसे पहले जनवरी में कंपनी ने कारों की कीमतें 34,000 रुपए तक बढ़ी थीं। अप्रैल में कुछ मॉडल्स पर 22,500 रुपए तक बढ़ाए गए थे। इसके बाद, जुलाई में कंपनी ने एक बार फिर कीमतें बढ़ाईं। ऐसे में अब एक बार फिर कारें महंगी होने जा रही हैं।
गाड़ियों की कीमतें बढ़ने को लेकर कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने से गाड़ी तैयार होने का खर्च भी बढ़ रहा है। खासकर स्टील की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक साल में स्टील की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की सप्लाई और डिमांड में बढ़ा अंतर आया है। कई कंपनियों को खराब मौसम और महामारी की मार के चलते अपने प्लांट बंद करने पड़े हैं। ऐसे में कार कंपनियों को ज्यादा रुपए देकर इन्हें खरीदना पड़ रहा है।