जोमैटो सहित इन कंपनियों के शेयरों में रुकेगी तेजी, आ सकती है गिरावट 

मुंबई- भारत की पहली लिस्टेड न्यू एज कंपनी जोमैटो के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिल रही है। एसएंडपी पर कंपनी के स्टॉक प्राइस में कैलेंडर वर्ष 2023 में यानी इस साल जनवरी से लेकर 11 सितंबर तक के ही समय में 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान महज 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 

जोमैटो का शेयर कैलेंडर वर्ष 2022 में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला न्यू एज स्टॉक था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसके शेयरों में 57 फीसदी की गिरावट आई थी और यह स्टॉक जनवरी 2022 के बाद पहली बार अगस्त के अंत में 100 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 

विश्लेषकों का कहना है कि पीबी फिनटेक और वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाले पेटीएम (Paytm) के बाद तीसरी सबसे बड़ी तेजी दिखाने वाले स्टॉक की रफ्तार अब थम सकती है। इन विश्लेषकों का मानना ​​है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टॉक प्राइस अर्निंग ग्रोथ सहित सभी पॉजिटिव चीजों को ध्यान में रख रही है। इसके अलावा, कुछ प्री-IPO इन्वेस्टर्स के साथ-साथ ब्लिंकिट के पूर्व निवेशकों द्वारा संभावित और नियमित निकासी से निकट अवधि में स्टॉक पर असर पड़ सकता है। 

पिछले साल जोमैटो में 27 लाख हाई-फ्रीक्वेंसी ग्राहक रहे हैं यानी ऐसे ग्राहक जिनके सालाना ऑर्डर करने की फ्रीक्वेंसी 50 से ज्यादा है। विश्लेषकों का मानना​​​​है कि अगर ये ग्राहक औसतन वर्ष में 75 बार लेनदेन करते हैं, तो 2 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म शुल्क लगाने के बाद कंपनी को 40.5 करोड़ रुपये का एबिटा मिल जाएगा। 

ब्लूमबर्ग द्वारा 27 ब्रोकरेज के सर्वे के मुताबिक, स्टॉक के लिए एवरेज प्राइस टारगेट 103 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से 3.5 प्रतिशत ज्यादा है। तकनीकी रूप से भी, स्टॉक डेली चार्ट पर 101 रुपये और साप्ताहिक यानी वीकली चार्ट पर 103 रुपये पर बोलिंगर बैंड के ऊपरी स्तर की टेस्टिंग कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *