1 सितंबर से खुलेगा विजया डायग्नोस्टिक का आईपीओ, 522-531 रुपए भाव तय
मुंबई- हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने इश्यू का प्राइस बैंड 522-531 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इसका आईपीओ 1 सितंबर से खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जिसमें मौजूदा प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स अपने शेयर्स बेचेंगे।
IPO में प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स के द्वारा 3.56 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। 1.5 लाख इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर 1,895 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके शेयर की लिस्टिंग 14 सितंबर को हो सकती है। फिलहाल विजया डायग्नोस्टिक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35-40 रुपए की रेंज में है। कंपनी ने 28 शेयर्स का लॉट साइज तय किया है। प्राइस बैंड 531 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,868 रुपए निवेश करने होंगे।
IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और NCR में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 84.91 करोड़ रुपए रहा था। इसकी कुल इनकम बढ़कर 388.59 करोड़ रुपए हो गई थी।