एफआईआई का रियल एस्टेट में निवेश तीन गुना बढ़कर 26.6 अरब डॉलर
नई दिल्ली। भारतीय रियल एस्टेट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का 2017-22 के दौरान निवेश तीन गुना बढ़कर 26.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसमें से ज्यादातर निवेश अमेरिका और कनाडा से आया है, जिनका हिस्सा 70 फीसदी रहा है।
रियल एस्टेट सलाहकार फर्म कोलियर्स ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक निवेशकों के लिए भारत एक पसंदीदा स्थान बना हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में भारत में विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है, क्योंकि उद्योग में बड़े संरचनात्मक, नीतिगत सुधारों से पारदर्शिता और व्यापार संचालन में आसानी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, 2011-16 में रियल एस्टेट में विदेशी निवेशकों का निवेशक 25.8 अरब डॉलर था जो 2017-22 में 32.9 अरब डॉलर हो गया था। हालांकि, घरेलू निवेशकों का निवेश 17.6 अरब डॉलर से घटकर 6.3 अरब डॉलर पर आ गया है। कुल विदेशी निवेश में अमेरिका का हिस्सा 3.7 अरब डॉलर से बढ़कर 11.1 अरब डॉलर और कनाडा का हिस्सा 0.5 अरब डॉलर से बढ़कर 7.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।