अब सेविंग अकाउंट पर 66%ज्यादा ब्याज मिलेगा, मुफ्त में मिलेगा क्रेडिट कार्ड
मुंबई- IDFC फर्स्ट बैंक बचत खाता पर हर महीने ब्याज देगा। यानी दूसरे बैंकों की तुलना में 66% का ज्यादा ब्याज मिलेगा। यही नहीं, आपको ब्याज पर ब्याज भी बैंक देगा। बैंक ने यह जानकारी दी है।
बैंक के मुताबिक, बचत खाता पर अभी ज्यादातर बैंक 3% का ब्याज दे रहे हैं। जबकि IDFC फर्स्ट बैंक 5% का ब्याज देगा। 1 लाख रुपए तक की जमा पर 4% ब्याज मिलेगा। 1 से 10 लाख रुपए की जमा पर 4.5% और 10 लाख से ज्यादा की जमा पर 5% ब्याज मिलेगा। IDFC फर्स्ट बैंक ग्राहकों को हर महीने ब्याज देगा।
साल में 12 बार ग्राहक ब्याज ले सकते हैं। IMPS से पैसा ट्रांसफर फ्री रहेगा। साथ ही स्टॉप पेमेंट पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसी तरह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा। इस पर न तो कोई सालाना फीस लगेगी और न ही ज्वाइनिंग फीस लगेगी। यह लाइफ टाइम फ्री रहेगा।
IDFC फर्स्ट बैंक ने कहा कि ATM से अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालते हैं तो यह 48 दिनों तक फ्री रहेगा। यानी जब तक क्रेडिट कार्ड के पेमेंट की तारीख है, तब तक बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा। बैंक ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर वह महीने का 0.75 से 2.99% का ब्याज लेगा।
बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के खाते में महीने का 10 हजार रुपए का बैलेंस रहेगा, उन्हें डेबिट कार्ड और चेक बुक की सुविधा फ्री में मिलेगी। अगर आप महीने का 25 हजार रुपए का बैलेंस रखते हैं तो आपको 35 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर मिलेगा।
इसके फास्टटैग से आप तीन तरह का फायदा ले सकते हैं। इसके जरिए टोल का चार्ज, ईंधन का पेमेंट और पार्किंग चार्ज का आप पेमेंट कर सकते हैं। अगर किसी ग्राहक के खाते में 10 हजार रुपए का मासिक बैलेंस होता है तो उसे 2 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा दिया जाएगा। महीने में 5 बार ATM का फ्री उपयोग कर सकते हैं। इसके ATM से रोजाना 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं।