जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट, पर 1 साल में 220 रुपए तक जा सकता है

मुंबई- जोमैटो का शेयर कल 10 पर्सेंट तक टूट गया। यह 124 रुपए तक चला गया। हालांकि 127 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट है कि यह शेयर यहां से 68% बढ़ सकता है। यानी यह शेयर 220 रुपए तक जा सकता है। जोमैटो का शेयर 23 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर 116 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ 76 रुपए पर आया था। लिस्टिंग के दिन शेयर 140 रुपए तक गया था।  

कल शेयरों में भारी गिरावट से जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है, जो 99,638 करोड़ रुपए रहा। ICICI डायरेक्ट ने रिपोर्ट में कहा है कि इस फूड टेक डिलीवरी कंपनी का शेयर आगे बढ़ेगा। अगले 12 महीने में यह शेयर 200 रुपए के पार जा सकता है। घाटा देने वाली जोमैटो का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर पिछले महीने 51% से ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ था।  

ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जोमैटो में एक अच्छा वैल्यू है। शेयर बाजार के लोगों का जो अनुमान है, उससे ज्यादा इसकी वैल्यू है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका अनुमान है कि अगले पांच सालों में कंपनी का अच्छा मार्जिन होगा और रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ होगी।  

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि देश में रेस्टोरेंट की कम डेन्सिटी के चलते हम इस कंपनी में अच्छा स्कोप देख रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस को विश्वास है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था जब खुलेगी तो जोमैटो अच्छी रिकवरी करेगी। हालांकि पहली लहर में कंपनी के कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है।  

ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि 220 रुपए का लक्ष्य इस आधार पर तय किया गया है क्योंकि 2024-25 तक 2.2 करोड़ भारतीय एक महीने में चार बार जोमैटो से फूड ऑर्डर करेंगे। हालांकि यह काफी अच्छा आंकड़ा नहीं है। भारत में 3.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं और 11.4 करोड़ पेटीएम ट्रांजेक्शन वाले ग्राहक हैं। यह सभी सुपर यूजर की कैटेगरी में आते हैं।  

लिस्टिंग के बाद पहले रिजल्ट में जोमैटो ने बताया है कि जून तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 99.8 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशंस और डिलीवरी चार्जेज से रेवेन्यू बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 920 करोड़ रुपये का था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *