कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का तीन सालों में AUM 10 हजार करोड़ रुपए हुआ
मुंबई- कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट के कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। यह पिछले तीन सालों में हुआ है।
कोटक ने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को तीन साल पहले लांच किया था। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक असेट अलोकेशन फंड है। यह डायनॉमिकली बैलेंस्ड पोर्टफोलियो है जिसमें इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज हैं। साथ ही डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज भी हैं। यह मल्टी कैप अप्रोच का पालन इक्विटी अलोकेशन के लिए करता है। डेट अलोकेशन के लिए डायनॉमिक बांड अप्रोच का पालन करता है।
कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट के एमडी निलेश शाह ने कहा कि पिछले तीन सालों में इस फंड ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसकी पूरी टीम का एक साथ जो प्रयास रहा है, उसका यह परिणाम रहा है। इसमें 1.60 लाख निवेशक और 9,000 वितरक जुलाई 2021 तक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस स्कीम में विश्वास दिखाया है, हम उनके प्रति आभारी हैं।
हालांकि रिटर्न के मामले में यह अपने समकक्ष फंड हाउसों की तुलना में काफी पीछे है। आदित्य बिरला सन लाइफ के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने एक साल में 29.55 पर्सेंट का रिटर्न दिया है जबकि कोटक के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 21.39 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कोटक की टॉप इक्विटी होल्डिंग में देखें तो आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट, भारती एयरटेल, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, अडाणी इंटरप्राइजेज आदि हैं। इसमें अदाणी पोर्ट और अदाणी इंटरप्राइजेज के स्टॉक में हाल के दिनों में 30-45 पर्सेंट तक की गिरावट आई है।

