बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड को मिली आईपीओ की मंजूरी
मुंबई- आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के आईपीओ को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। हालांकि आईपीओ कब लाया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ साफ जानकारी नहीं मिली है। आईपीओ का साइज 2000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
यह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी होगी। इससे पहले निप्पोन इंडिया, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और यूटीआई लिस्ट हो चुकी हैं। बता दें कि जून में कंपनी के IPO को प्रॉसेस करने की प्रक्रिया जांच के चलते रुक गई थी। आदित्य बिरला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इसी साल अपने आईपीओ के लिए सेबी में आवेदन किया था। जून में कंपनी के IPO को प्रॉसेस करने की प्रक्रिया जांच के चलते रुक गई थी।
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी एक ज्वॉइंट वेंचर है, जिसमें आदित्य बिरला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इंवेस्टमेंट हिस्सेदारी है। मौजूदा समय में आदित्य बिरला कैपिटल (ABCL) के पास आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी में करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि सन लाइफ के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के बाद दोनों प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 86.5 फीसदी रह जाएगी। आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी अभी देश का चौथा सबसे बड़ा फंड हाउस है। कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जुलाई में 3 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है।
साल 2020 के बाद 2021 में भी आईपीओ मार्केट में लगातार हलचल बनी हुई है। इस साल अबतक 30 से ज्यादा आईपीओ लॉन्च हुए हैं और इन्होंने 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई है। आगे अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद और पिछले आईपीओ को बेहतर रिस्पांस को देखते हुए कई कंपनियां आगे भी इस कतार में खड़ी हैं। इस हफ्ते 4 आईपीओ एक साथ खुले थे और शुक्रवार को बंद हुए। अगले हफ्ते फिर 4 आईपीओ आ रहे हैं। खास बात है कि आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।