एसबीआई की एफडी को समय से पहले निकालेंगे तो देना होगा चार्ज
मुंबई- यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं और समय से पहले FD से पैसा निकाल रहे हैं तो बैंक को शुल्क देना होगा। ग्राहकों को सभी अवधियों में एसबीआई FD से 5 लाख रुपये तक समय से पहले पैसा निकालने पर 0.50 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।
फिक्स्ड डिपोजिट (FD) को सबसे सुरक्षित निवेश का माध्यम माना जाता है क्योंकि यह तय रिटर्न देते हैं। अन्य विकल्प शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश के विकल्पों से अधिक सुरक्षित हैं। ज्यादातर बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD का विकल्प देते हैं।
FD दो तरह की होती है, जो समय से पहले निकालने का विकल्प देते हैं और दूसरा जो नहीं देते। वित्तीय आपदा या पैसे की जरूरत के समय कस्टमर्स समय से पहले पैसा निकालने का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन बैंक इसके बदले में चार्जेस लेते हैं। एक तय पैसा बैंक को देना पड़ता है।
एसबीआई FD से 5 लाख रुपये से अधिक लेकिन 1 रुपये से कम समय से पहले निकासी के लिए 7 दिनों से कम समय के लिए जमा राशि पर धारक को कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। – अतिरिक्त जानकारी के लिए आप एसबीआई की कस्टमर केयर टीम से टोल-फ्री नंबर 1800-425-3800, 1800-11-2211 या 080-26599990 पर संपर्क कर सकते हैं।

