अब पोस्ट ऑफिस में भी फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न
मुंबई-इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना अब और आसान हो सकता है। इंडिया पोस्ट भी अब आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) काउंटर पर आईटीआर फाइल करने की सुविधा दे रहा है। इस बारे में इंडिया पोस्ट ने पहले ही एलान कर दिया है। जो पूरे देश में लाखों वेतन भोगी करदाताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है।
इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा है कि अब आपको अपना आईटीआर फाइल करने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस CSC काउंटर पर अपना आईटीआर दाखिल कर सकते है। इसके अलावा इन काउंटर से भारत सरकार भारतीय नागरिकों को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न ई-सर्विसेस उपलब्ध करवाती है।
पोस्ट ऑफिसों के CSC काउंटर पर पूरे देश में भारत के लोगों के लिए एक सिंगल एक्सेस प्वाइंट के रुप में काम होता है। जहां एक ही विंडो पर पोस्टल बैंकिंग और इंश्योरेंस से संबंधित विभिन्न सेवाएं मिलती है। कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के CSC काउंटर से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां और उनसे होने वाले लाभ हासिल कर सकता है।

