कोटक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों के बोनस में किया 41 पर्सेंट की बढ़त
मुंबई– कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2019-20 यानी अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच पॉलिसीधारकों के बोनस में 41 पर्सेंट की बढ़त की है। इसके तहत 591 करोड़ रुपए की रकम पॉलिसीधारकों को दी जाएगी।
यह बोनस परंपरागत पॉलिसीज पर लागू होगा और यह कंपनी के फायदे में से पॉलिसीधारकों को दिया जाएगा। कंपनी हर साल बोनस की घोषणा करती है और मैच्योरिटी के समय या पॉलिसी से निकलने के समय वह इसे बोनस या स्पेशल वन ऑफ बोनस के रूप में देती है। कोटक लाइफ प्रीमियम और पॉलिसीज की संख्या के मामले में 2020-21 में लीडिंग कंपनी रही है।
कंपनी के एमडी महेश बालासुब्रणमणियन ने कहा कि जीवन बीमा कंपनी के रूप में हमारा वादा ग्राहकों के लिए हमेशा रहता है। हम उनके बोनस में बढ़ोत्तरी की घोषणा करते हैं। यह पॉलिसी लाइफ साइकल के तमाम स्टेज पर होता है। कोरोना की बीमारी के दौरान हमने अपने ग्राहक इंगेजमेंट को और मजबूत किया है।