पेटीएम ऐप पर पाएं आईफोन 12 जीतने का मौका

मुंबई– भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम ने आज बिजली बिल के भुगतान पर ‘आइफोन बोनान्‍ज़ा’ ऑफर के लॉन्‍च की घोषणा की है। 8 जून से 8 जुलाई के बीच पेटीएम ऐप से अपने बिजली बिलों का भुगतान करने वाले यूजर्स को एक आईफोन 12 जीतने का मौका मिलेगा। 

विजेताओं को इसकी सूचना 31 जुलाई 2021 तक ईमेल और फोन कॉल्‍स द्वारा दी जाएगी। सत्‍यापन सफल होने पर उन्‍हें एक पेटीएम मॉल वाउचर मिलेगा। विजेता पेटीएम मॉल पर लॉग ऑन कर सकते हैं और फिर वाउचर कोड एंटर कर मुफ्त में आइफोन12 का ऑर्डर कर सकते हैं। 

इसे और भी सुविधाजनक बनाने के लिये पेटीएम ने हाल ही में बिजली बिल भुगतान के अनुभव को कुछ फीचर्स से समृद्ध बनाया है, जैसे 2-स्‍टेप इंस्‍टैंट पेमेंट्स और एसएमएस तथा इन-एप नोटिफिकेशंस के माध्‍यम से समय-समय पर रिमाइंडर्स। यूजर्स को केवल अपना राज्‍य और सर्विस प्रोवाइडर चुनना है, अपना बिल नंबर या कस्‍टमर अकाउंट नंबर एंटर करना है और फिर भुगतान करना है। इसके अलावा, पेटीएम से पहली बार बिजली बिल का भुगतान करने वाले यूजर्स 50 रूपये तक का गारंटीड कैशबैक पाएंगे। 

पेटीएम अपने यूजर्स को पेटीएम यूपीई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग में से पेमेंट का मोड चुनने का लचीलापन देता है। पेटीएम ने कहा हमने देश के हर कोने के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स को ऑनबोर्ड किया है। इनमें कर्नाटक, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से लेकर लक्षद्वीप, मणिपुर, जम्‍मू एवं  कश्‍मीर, मध्‍यप्रदेश, आदि शामिल हैं।  

पेटीएम यूजर्स अपने घर बैठे आराम से मोबाइल, ब्रॉडबैण्‍ड और डीटीएच को रिचार्ज करा सकते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, सिलेंडर्स की बुकिंग कराने के अलावा किराये का भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे कई अन्‍य यूटिलिटी बिल पेमें‍ट्स भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *