ट्रैवेल बुकिंग एजेंट वैक्सीन टूरिज्म के नाम पर ऐसे ठग रहे हैं, इनके झांसे में न आएँ

मुंबई– दुनिया में आपदा को अवसर में बदलने वालों की कमी नहीं है। इस समय कई देशों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत चल रही है। इसका लाभ उठाते हुए कई ट्रैवल एजेंट विदेशी टूर के साथ वैक्सीनेशन का ऑफर दे रहे हैं। इसको लेकर भारत और थाइलैंड की ट्रैवल एजेंट एसोसिएशंस ने चेतावनी जारी की है। दोनों देशों की एसोसिएशन ने लोगों से वैक्सीन के लिए विदेशी टूर ऑफर करने वालों से सावधान रहने को कहा है। 

इन दिनों देश में सोशल मीडिया पर वैक्सीन के लिए विदेशी दूर कराने वाले ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई है। अधिकांश ऑफर्स में अमेरिका के टूर की बात कही जा रही है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं। भारत की तरह थाइलैंड में भी टूर पैकेज ऑफरिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसमें विदेश में वैक्सीनेशन का विकल्प भी दिया जा रहा है। 

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसीडेंट ज्योति मायल का कहना है कि अमेरिका जाना अवैध नहीं है। बिलकुल, यात्रा करना आपका विकल्प है। हम एक एसोसिएशन के तौर पर सलाह देना चाहते हैं कि एजेंट की विश्वसनीयता की जांच कर लें। सभी कागजातों को अच्छी तरह से चेक कर लें, इसके बाद ही आगे बढ़ें। 

मुंबई की जेम्स टूअर्स एंड ट्रैवल्स तीन दिन की न्यूयॉर्क यात्रा का ऑफर दे रही है। इस सफर में यात्रियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। इसके कुछ सप्ताह बाद दूसरी डोज के लिए सफर किया जाएगा। इस पैकेज में प्रत्येक बार सफर के लिए 1,50,000 रुपए रुपए लिए जा रहे हैं। एजेंसी का दावा है कि अब तक 5 हजार लोग संपर्क कर चुके हैं। 

अगवानी ट्रैवल्स इंडिया ने 21 दिन के न्यूयॉर्क ट्रिप का विज्ञापन जारी किया था। इस ट्रिप में यात्रियों को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन लगाई जानी थी। इस ट्रिप के लिए 4.45 लाख रुपए लिए जा रहे थे। कंपनी के मालिक प्रदीप शर्मा का कहना है कि इस ऑफर के तहत कोई यात्रा नहीं की गई, क्योंकि भारत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। 

दुबई की ट्रैवल ऑपरेटर अरैबियन नाइट्स टूअर्स LLP ने रूस की यात्रा के ऑफर वाला विज्ञापन जारी किया। इस यात्रा के लिए 1780 डॉलर करीब 1.30 लाख रुपए लिए जा रहे हैं। इसमें वैक्सीनेशन के अलावा दिल्ली से मॉस्को की रिटर्न एयर टिकट, सेंट पीटर्सबर्ग, मॉस्को में 24 रात रहने का खर्च भी शामिल है। ऑफर में स्पूतनिक वी वैक्सीन की दो डोज लगवाई जाएंगी। इसमें वीजा की लागत शामिल नहीं है। हालांकि, यात्रियों को वीजा दिलाने में मदद की जा जाएगी। रूसी मीडिया की रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि रूस भारत से आने वाले यात्रियों के लिए अपने बॉर्डर बंद कर सकता है। इस पर ऑपरेटर का कहना है कि यह हमारे हाथ में नहीं है। 

भारत की तरह थाईलैंड में भी अमेरिका और रूस की यात्रा के लिए वैक्सीन टूरिज्म के ऑफर दिए जा रहे हैं। बैंकॉक का एक ऑपरेटर 1.75 लाख से लेकर 4.66 लाख रुपए अमेरिका की यात्रा का ऑफर दे रहा है। इसके तहत अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेल्स की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा की लागत वैक्सीन के ब्रांड और इसके लिए लगने वाले समय पर निर्भर करेगी। जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की 1 डोज ही काफी है। इसके लिए छोटी अवधि के लिए यात्रा की जा सकती है। अन्य वैक्सीन की दो डोज लगती हैं। इसके लिए लंबी अवधि की यात्रा करने पड़ेगी। इसके लिए खर्च ज्यादा आएगा। एक अन्य एजेंसी मालिक का कहना है कि सैकड़ों लोगों ने पूछताछ की है। लेकिन इनमें से 80% लोगों के पास अमेरिका का वीजा नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *