अंबानी की कंपनी ने 6000 करोड़ रुपये में खरीदे क्रिकेट के डिजिटल अधिकार
मुंबई- वायकॉम 18 ने गुरुवार को त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ कर लगभग 6000 करोड़ रुपये की बोली से अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम की घरेलू सीरीज के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल करके भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एकतरह से एकाधिकार स्थापित कर लिया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थी। वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3,101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2,862 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जैसा कि चलन है, कुल 5,963 करोड़ रुपए के करार में डिजिटल से अधिक कमाई हुई।
वायकॉम ने 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि में IPL के डिजिटल अधिकार खरीदे थे और अब IPL के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं।
वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे। BCCI के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए BCCI के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई। भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि IPL और WPL के अधिकारों के बाद हमने BCCI मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है।
भारत अगले पांच वर्षों में स्वदेश में तीनों प्रारूपों में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए BCCI को लगभग 67.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है। BCCI को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और BCCI को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे।
भारत अगले पांच वर्षों में घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके खिलाफ वह सभी प्रारूपों में 18 मैच खेलेगा। इसके अलावा भारतीय टीम इन पांच वर्षों में न्यूजीलैंड से 11, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से 10-10, अफगानिस्तान से सात, श्रीलंका से छह और बांग्लादेश से पांच मैच खेलेगी।