हर 1000 पर 145 लोग हैं देश में बेरोजगार

मुंबई– देश में इस महीने बेरोजगारी दर 14.5% पर पहुंच गई है, यानी काम करने को तैयार हर एक हजार लोगों में से 145 लोगों के पास कोई काम नहीं है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) का बेरोजगारी का आंकड़ा पिछले हफ्ते का है और एक साल में सबसे ज्यादा है। 

अप्रैल में बेरोजगारी दर 8% थी, यानी काम करने को तैयार हर 100 लोगों में आठ लोगों के पास काम नहीं था। पिछले साल अप्रैल और मई में लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी का आंकड़ा 23% (100 में 23 लोगों के पास काम नहीं था) को पार कर गया था। पिछले महीने (अप्रैल में) बेरोजगारी बढ़ी थी, जबकि खरीदारी का रुझान घटा था। उसका कहना है कि यह स्थिति मई में बनी रह सकती है और बेरोजगारी का आंकड़ा डबल डिजिट में रह सकता है। 2020-21 में देश में औसत बेरोजगारी 8.8% रही थी। 

CMIE के डेटा कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स के लगातार पांचवें हफ्ते घटने की भी बात कहते हैं। पिछले हफ्ते 1.5% घटे इस इंडेक्स में मार्च के अंतिम हफ्ते से कुल 9.1% की गिरावट आ चुकी है। अप्रैल 2021 में कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स 2019-20 के मुकाबले लगभग 49% नीचे था। अप्रैल 2020 में यह 2019-20 के औसत से लगभग 57% कम था। 

CMIE के मुताबिक, लोगों के खरीदारी के रुझान में कमी आने की वजह की उनकी आमदनी में गिरावट और आने वाले कल को लेकर बढ़ी चिंता है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले आधे यानी 55.5% परिवारों की आमदनी बंद हो गई है। 41.5% परिवारों की इनकम पिछले एक साल से जस की तस है जबकि 3.1% परिवारों की आमदनी पिछले एक साल में बढ़ी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 97% परिवारों की आमदनी (महंगाई के हिसाब से) असल में घटी है। 

आवाजाही पर रोक हटने या कम होने के चलते पिछले साल सितंबर से सप्लाई साइड (सामान की उपलब्धता) की दिक्कत कम होने लगी थी। लेकिन लोगों की दिक्कतें बनी रही क्योंकि उनको पहले की तरह काम नहीं मिल रहा था और न ही परिवारों की पहले जैसी इनकम रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *