बनारस से मुंबई फ्लाइट टिकट 2800 रुपए में, पटना से मुंबई 3,900 रुपए में
मुंबई– एक ओर जहां कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है वहीं आने जाने वालों की संख्या कम हो रही है। इससे उत्तर भारत की ओर से मुंबई आने वाली फ्लाइटों का किराया भी कम हो गया है। सारी फ्लाइट आधे दाम पर टिकट दे रही हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बिहार के पटना हवाई अड्डे से मुंबई का किराया सस्ता हो गया है। वाराणसी से मुंबई का फ्लाइट का किराया 2812 रुपए है जबकि पटना से मुंबई 3900 रुपए है। हवाई कंपनियों ने अपने किराये में इस तरह की जानकारी दी है। इसके मुताबिक, इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर जैसी कंपनियों ने इस किराये को रखा है।
इन सभी ने जुलाई और अगस्त में यह किराया तय किया है। हालांकि बुकिंग के साथ आपको हर टिकट पर कुछ रुपए कन्वेंस फीस के रूप में देना होगा। इन कंपनियों के मुताबिक, यह किराया चाहे आप किसी भी समय आइए सब पर लागू होगा। यानी सुबह की फ्लाइट हो या शाम की या दोपहर की, सभी का किराया जुलाई और अगस्त में एक समान रखा है।
बता दें कि इस समय मुंबई औऱ दिल्ली जैसे शहरों से ज्यादातर लोग ग्राम पंचायत चुनाव और शादियों की वजह से यूपी और बिहार चले गए हैं। ऐसे में इसमें से ज्यादातर लोग तब मुंबई और दिल्ली लौटेंगे जब कोरोना से हालात सही होंगे। हवाई कंपनियों को लगता है कि जून के बाद जुलाई अगस्त में बहुत कम लोग वापसी करेंगे, इसलिए उस समय का किराया सस्ता कर दिया गया है।

