टाइटन के शेयरों में अभी भी मिल सकता है रिटर्न, 1 साल में 58 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई-आज टाइटन का शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1600 रुपये के पार चला गया। बीते 1 साल में शेयर करीब 58 फीसदी मजबूत हुआ है।मार्केट एक्सपर्ट टाइटन कंपनी में आगे भी अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल, एमके ग्लोबल और यस सिक्योरिटीज ने शेयर में खरीद की सलाह दी है।  

कंपनी का मार्च तिमाही के दौरान कारोबार जोरदार रहा है, क्योंकि उपभोक्ता भावनाओं पर कोविड का असर जनवरी से ही घटने लगा था। कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसकी आय में 60 फीसदी की जोरदार बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि टाइटन कंपनी दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल है। 

टाइटन कंपनी के ज्वैलरी डिविजन के कारोबार की बात करें तो चौथी तिमाही के दौरान 60 फीसदी की ग्रोथ रही है। सोने की कीमतें घटने और रीजनल प्लेयर्स से मार्केट शेयर गेन करने की वजह से चौथी तिमाही बेहतर रही। इस दौरान वेडिंग ज्वैलरी की मांग जोरदार रही है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 26 नए स्टोर खोले हैं।  

चौथी तिमाही में टाइटन कंपनी के घड़ी कारोबार में 90 फीसदी रिकवरी आई है। ई कॉमर्स में लगातार रिकवरी है। FY21 में इस डिविजन ने 13 WOT स्टोर जोड़े हैं। आईवियर सेग्मेंट में चौथी तिमाही के दौरान ग्रोथ 20 फीसदी रही है। बीते वित्त वर्ष में इस डिविजन में 15 नए स्टोर खुले हैं। अन्य बिजनेस में भी ओवरआल रिकवरी 80 फीसदी रही है। ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के अनुसार टाइटन की ज्वैलरी कारोबार में आगे बेहतर ग्रोथ दिख रही है। शादियों के मौसम का फायदा मिलेगा। हालांकि महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लॉकडाउन से शॉर्ट टर्म इंपैक्ट पड़ सकता है। 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी में 1800 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। वहीं यस सिक्योरिटीज ने टाइटन के शेयरों में 1700 रुपये का लक्ष्य देते हुए निवेश की सलाह दी है। जबकि एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए 1650 रुपये का लक्ष्य तय किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *