यूपी के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के कार्यक्रम में शामिल हुआ बिकरू कांड का आरोपी

मुंबई– योगी सरकार के अधिकारियों का गजब कारनामा चल रहा है। यहां के आईएस अधिकारी और योगी सरकार के सचिवालय में महत्वपूर्ण अधिकारी अवनीश अवस्थी आजकल चर्चा में हैं। खबर है कि उनके एक निजी कार्यक्रम में कानपुर के बिकरू कांड का एक आरोपी शिरकत किया है।

बता दें कि बिकरू कांड में 8 पुलिस वालों की हत्या की गई थी। हालांकि बाद में इसके मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। यह मुठभेड़ भी विवादों में रही। बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दूबे जब मध्यप्रदेश से कानपुर पुलिस की गाड़ी में जा रहा था, तभी उसे मारा गया था। जबरिया रिटायर अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक फोटो ट्वीटर पर डाला है। उन्होंने इसमें कहा है कि अवनीश अवस्थी के बगल में एक आरोपी है। यह बिकरू कांड का आरोपी है। यह एक गैंगस्टर एक्ट में बंद जयकांत वाजपेयी है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि गृह विभाग के मुखिया अवनीश अवस्थी के कार्यक्रम में इस तरह से आरोपियों का आना काफी कुछ उजागर करता है। उन्होंने इसकी शिकायत यूपी सरकार के साथ प्रधानमंत्री आदि से भी की है। हालांकि यूपी में इस समय काफी कुछ चर्चा में है। यहां हाल में अतीक अहमद जैसे गुंडों के लोगों को सरकारी गनर दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *