7 अप्रैल से खुलेगा लोढ़ा ग्रुप का आईपीओ, जुटाएगी 2500 करोड़ रुपए

भारत के दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (Macrotech Developers) जिन्हें लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO 7 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी में है। 9 अप्रैल को यह बंद होगा। 

लोढ़ा ग्रुप घरों की बिक्री में आए उछाल और निवेशकों के सुधरते सेंटीमेंट को देखते हुए अपना IPO लाने जा रहा है। मुंबई की इस रियल एस्टेट फर्म का IPO लाने का यह तीसरा प्रयास है। लोढ़ा ग्रुप के IPO लाने की यह तीसरी कोशिश है। इसके पहले कंपनी साल 2009 और 2018 में IPO लाने की कोशिश की थी। लेकिन खराब मार्केट के सेंटीमेंट की वजह से कंपनी ने कदम वापस खींच लिए थे। 

लोढ़ा ग्रुप को मुंबई में ट्रंप टॉवर्स (Trump Towers) और लंदन में ग्रोसेवनर स्कॉयर (Grosvenor Square) जैसे लग्जरी प्रोजेक्टस के लिए जाना जाता है। इस IPO के लिए Macrotech Developers ने एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और जेपी मॉर्गन (JP Morgan) जैसे इन्वेस्टमेंट बैंकों को एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया है। 

इस IPO के जरिए जो पैसे आएंगे उससे कंपनी का कर्ज घटाने का काम किया जाएगा। DRHP के मुताबिक, कंपनी 1500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी और अपनी सहयोगी कंपनियों का कर्ज उतारने में करेगी। कंपनी पर 18,662.19 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3,160.49 करोड़ रुपये था, जबकि कंपनी को 264.30 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *